उदयपुर, जमीन का सीमांकन करवाने के एवज में परिवादी से ढाई हजार रूपये रिश्वत लेते पटवारी को एसी बी की टीम ने गिरफ्तार किया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि 11 अप्रेल 13 को परिवादी धोली मगरी तहसील वल्लभनगर निवासी करण सिंह, प्रतापसिंह पुत्र भगवतसिंह रावत ने बाङ्गेडा कला तहसील वल्लभनगर हॉल अडिन्दा पटवारी महेन्द्र कुमार पुत्र स्व$ मांगीलाल खटीक के खिलाफ जमीन का सीमांकन करवाने के एवज में ढाई हजार रूपये रिश्वत मांगने की शिकायत दी थी। जिसका सत्यापन करवाने के बाद शनिवार सवेरे पटवारी के घर पहुचे परिवादी प्रतापसिंह ने रिश्वत राशी दी। इधर इशारा मिलते ही मोके पर मौजूद ब्यूरों के पुलिस उप अधीक्षक राजीव जोशी के नेतृत्व में हेड कास्टेबल हिम्मतसिंह, कांस्टेबल अनवर, मुनीर मोहम्मद, विक्रम सिंह, राम अवतार, संतोष, हेमन्त, मोहनसिंह दानिश मय जाप्ता ने पटवारी महेन्द्र को रंगेहाथों गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया।

Previous articleअध्यापक शिक्षा में आज भी दर्जनों चुनौतियां : प्रो. बिस्ट्रो
Next articleमंदिरों में चोरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here