pentherउदयपुर । परसाद क्षेत्र के सरू गांव में आज सुबह पेंथर ने हमला कर दिया जिसके बाद गांव वालों ने पेंथर को एक कच्चे मकान में बंद कर वैन विभाग की टीम को बुला कर ट्रैंगुलाइज कर पकड़ा । इससे पहले पैंथर ने तीन ग्रामीणों को घायल किया था, जिससे गांव में दहशत फैल गई।
सूत्रों के अनुसार आज सुबह सरू गांव में एक पैंथर घुस गया, कच्चे मकान के बाहर बैठे तीन लोगों पर हमला कर घायल कर दिया उसके बाद पेंथर उसी कच्चे मकान में जा बैठा । गांव वालों ने उसको उसी मकान में बंद कर दिया । बाद में करीब ११ बजे उदयपुर से वन विभाग की रेस्क्यू टीम रवाना हुई और पेंथर को ट्रेन्ग्युलाइज कर बेहोश किया और पिंजरे में डाला बाद में उसको जंगल में छोड़ दिया जाएगा। पेंथर के हमले के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गांव में पैंथर से दहशत फैल गई। पेंथर ने घायल किये तीन ग्रामीणों को परसाद के प्राथमिक अस्पताल में लाया गया है। जहाँ से एक को उदयपुर रेफर किया ।
पिछले एक सप्ताह में पैंथरों के आबाद क्षेत्र में घुसने की यह चौथी घटना है। शहर के आसपास के गांवों में पैंथरों की आवाजाही बढ़ गई है। पिछले दिनों बेड़वास गांव में भी पैंथर ने एक गाय का शिकार किया था और दूसरे दिन भी वह गांव में आया था।

Previous articleहिन्दुस्तान जिंक ने सुरक्षा के लिए बनाये ‘रिफ्यूज चैम्बर्स’
Next articleसमाज कंटकों का बेजा विरोध बजरंगी भाईजान पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here