हिरणमगरी थाना क्षेत्र में मिले शव की शिनाख्त

नाम पर सम्पत्ति नहीं होने पर परिजनों ने किया था शव लेने से इंकार

उदयपुर, ’पैसा खुदा तो नहीं पर खुदा से जुदा नहीं’ यह कहावत आज लेकसिटी में एक युवक की मौत पर चरितार्थ हुई। युवक के नाम सम्पत्ति नहीं होने पर उसके परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया। इस पर पुलिस ने स्वयं के खर्चे पर शव को उसके घर पहुंचवाया जिसके पश्चात युवक का अंतिम संस्कार हो पाया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को हिरणमगरी थाना क्षेत्र के जडाव नर्सरी की गटर के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला था। पुलिस ने जिसकी शिनाख्त रेलवे कॉलोनी के समीप पथिक नगर सविना निवासी गणेश (२८) पुत्र चुन्नीलाल के रूप में की। शिनाख्तगी के बाद जब पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी तो उन्होंने शव लेने से इंकार कर दिया।

जानकारी में आया है कि मृतक के नाम कोई सम्पत्ति नहीं होने के कारण परिजन उसके शव को लेने से आनाकानी कर रहे थे। परिजनों के नहीं आने पर रविवार को हिरणमगरी थाना एएसआई रामलाल ने परिजनों को बुलवाकर पोस्टमार्टम करवाया और स्वयं के ही खर्चे पर एम्बुलेंस की सहायता से युवक के शव को उसके घर पहुंचाया।

Previous articleकर्बला के शहीदों को सलाम
Next articleतिब्बतियन मार्केट मे बढी भीड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here