20150610003853उदयपुर। उदयपुर पुलिस के दो थानों की पुलिस ने आज तड़के नाकाबंदी के दौरान तीन ट्रकों से ५३ बैल और बछड़ों को छुड़ाकर गोशाला भेजा है। ये बैल और बछड़े जयपुर जिले के चाकसू इलाके से लाए गए थे। बताया जा रहा है कि गोवंश को लाने वाले सभी लोग बंजारा जाति से हैं, जिनका डेरा अभी खेरवाड़ा में हैं। गिरफ्तार आरोपियों का कहना है कि गोवंश बेचना उनका धंधा है, जिसके चलते ये बैल और बछड़ों को लेकर खेरवाड़ा जा रहे थे। इधर, पुलिस का कहना है कि आरोपियों के पास कोई वैध कागजात नहीं है। इसलिए सभी को गिरफ्तार किया गया हैं।
सूरजपोल पुलिस ने आज सुबह शूलधारिणी सेना के साथ मिलकर उदियापोल चौराहे पर दो ट्रकों को रोका, जिनमें से एक ट्रक में १५, जबकि दूसरे में २१ बैल और बछड़े भरे थे। एक ट्रक राजसमंद और दूसरी ट्रक उदयपुर की थी। (शेष पेज ९ पर…)
सूरजपोल पुलिस ने ड्राइवर सहित छह जनों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में धूणीमाता डबोक निवासी ड्राइवर पन्नालाल पुत्र दुर्गा बंजारा, भैरूलाल पुत्र सबा बंजारा, मांगीलाल पुत्र पेमा बंजारा, परसराम पुत्र गब्बा बंजारा, राणा कुडी, वल्लभनगर निवासी चतरलाल पुत्र खेता बंजारा, केसरपुरा, कांकरोली निवासी लक्ष्मण पुत्र गोमा बंजारा शामिल है। इधर, गोवर्धनविलास पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान आज सुबह एक ट्रक से १७ बैल और बछड़ों को मुक्त करवाकर गोशाला पहुंचाया है। पुलिस ने ड्राइवर किशन पुत्र जीवा बंजारा और जगदीश पुत्र भानू बंजारा को गिरफ्तार किया है।

Previous articleशराब की दुकाने बंद करवाने के लिए प्रदर्शन नहीं मतदान करो
Next articleरातभर सोती रही पुलिस, लुटेरे दुकाने लूटते रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here