महिला होमगार्डस को प्रताड़ित करने का मामला

उदयपुर, । महिला होमगार्डस को प्रताड़ित करने के आरोपी कमान्डेण्ट के पुलिस द्वारा की जा रही जांच छह दिन गुजर जाने उपरान्त भी लम्बित पडी है।

उल्लेखनिय है कि पिछले दिनों महिला होमगार्डस द्वारा उनके कमाण्डेन्ट सुभाष यादव पर यौन उत्पीडन एवं अश्लील हरकतें करने एवं इसका विरोध करने पर उन्हे झूठे एवं मनगढंत तथ्यों के आधार पर नोटिस देने पर उसके विरूद्घ पुलिस अधीक्षक उदयपुर को रिपोर्ट देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अति.पुलिस अधीक्षक तेजराज ङ्क्षसह ने थानाधिकारी हाथीपोल को जांच कर कानूनी कार्यवाही का आदेश दिया लेकिन छह दिन व्यतीत हो जाने के बाद भी पुलिस द्वारा सुभाष यादव के विरूद्घ लगाये गये आरोपों की जांच पूरी नहीं हुई है। भारत की जनवादी नौजवान सभा के उपाध्यक्ष पार्षद राजेश सिघंवी ने आरोपी को जांच के नाम पर बचाने का आरोप लगाया है।

सिघंवी ने कहा कि सुभाष यादव पूर्व में भी कोटा एवं भरतपुर में कार्यरत रहा वहां पर उसके खिलाफ भ्रष्ट आचरण एवं फर्जीवाडे की शिकायते हुई हे। जिस पर उनके विरूद्घ विभागीय कार्यवाही भी हुई लेकिन वह अपने रसूखात के चलते पुन: डयूटी पर लग गया।

Previous articleवकीलों की हडताल, नहीं हो पा रही पैरवी
Next articleहोर्डिंग्स एवं प्रचार सामग्री को तत्काल हटाएं: जिला कलेक्टर
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here