उदयपुर।एक और तो गर्मी और उमस से लोग परेशां ऊपर से आपातकालीन रख रखाव
को लेकर शहर भर में बिजली दिन भर बंद रहने से घर और कार्यालयों में काम ठप्प रहा तो घरों में लोग गर्मी से परेशां रहे ।गौरतलब है कि लाइनों की मरम्मत और रखरखाव को लेकर मंगलवार को सुबह 9 बजे 10.30 और दोपहर 2 से 5 बजे तक लाइट बंद रखने का निर्णय विभाग ने लिया।
पानी चढ़ाना मुश्किल हो गया: बिजली के बंद रहते मोती मगरी, पंचवटी, दैत्य मगरी, हजारेश्वर कॉलोनी, प्रतापनगर, विश्वविद्यालय मार्ग, खरोल कॉलोनी क्षेत्रों में लोगों ने परेशानी बताई। इन क्षेत्रों के अधिकतर भवनों में बिजली के अभाव में पानी की मोटर नहीं चल पाई। ऐसे में कुछ लोगों ने टैंकर का सहारा लिया।
powercut
कार्यालय, दुकान, शोरूम में दिनभर चला जेनरेटर: शहर के प्रमुख कार्यालयों में जहां पब्लिक डीलिंग रहती है। उनमें नगर विकास प्रन्यास, आबकारी विभाग, इनकम टैक्स में सुबह से शाम तक जेनरेटर चला। शहर के बड़े शोरूम सहित दुकानों में भी जेनरेटर चलाना पड़ा।

ऑनलाइन आवेदन में परेशानी: बिजली बंद का प्रभाव मीरा कन्या महाविद्यालय सहित सरकारी महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में देखने को मिला।
बिजली के बंद रहते एमजी कॉलेज में फर्स्ट ईयर, सेकेंड ईयर और थर्ड ईयर में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन के लिए शहर में भटकना पड़ा। कॉलेज में बिजली के बंद होने से छात्र छात्राएं ऑनलाइन प्रवेश के लिए साइबर कैफे तलाशते रहे।

इन क्षेत्रों में बिजली ठप रही: 132 केवी जीएसएस सुखेर से संबंधित क्षेत्र मधुबन, भुवाणा गांव, बडग़ांव, हॉस्पिटल, चित्रकूट नगर, पोलोग्राउंड, फील्ड क्लब, हजारेश्वर, सुखाडिय़ा सर्कल, दैत्य मगरी, मोती मगरी, यूआईटी, सर्किट हाउस, डाक बंगला, पंचवटी, न्यू फतहपुरा, चेतक सर्किल, हाथीपोल रोड, लोहा बाजार, शिक्षा भवन, चमनपुरा, गुमानियावाला, सरदारपुरा, सहेली नगर, शोभागपुरा, पुलां क्षेत्र, मॉडल कॉम्पलेक्स, अहिंसापुरी, रेलवे ट्रेनिंग स्कूल, बेदला, समता नगर, महावीर कॉलोनी, चिकलवास, देवाली, खारोल कॉलोनी, वीबीआरआई, पंचरत्न कॉम्प्लेक्स, नवरत्न कॉम्पलेक्स, साइफन, आदिनाथ नगर, बोहरावाड़ी, मंडी, अश्वनी बाजार, होटल राज-दर्शन, भोईवाड़ा,घंटाघर, मोचीवाड़ा, धोलीबावड़ी, रूपनगर कच्ची बस्ती, दिल्ली पब्लिक स्कूल, यूथ हॉस्टल, खेल गांव एवं संबंधित क्षेत्र।

132 केवी जीएसएस प्रतापनगर से संबंधित क्षेत्र: प्रतापनगर, आईटी पार्क, सेक्टर-4 से संबंधित क्षेत्र, मादड़ी का कुछ भाग,आकाशवाणी क्षेत्र, सुंदरवास, खेमपुरा, ढीकली, ट्रांसपोर्ट नगर, बेड़वास, विश्वविद्यालय कैंपस, बोहरा गणेश जी, आयड़, न्यू केशव नगर, आरटीओ, जयश्री कॉलोनी, पुरोहितों की मादड़ी, यूसीसीआई, मादड़ी रोड नंबर 12, यूआईटी कॉलोनी, काला भाटा, सेक्टर 3, 4,5 व 6, पानेरियों की मादड़ी, नौ खा एवं संबंधित क्षेत्र।

उक्त कार्य के तहत उदयपुर सिटी का क्षेत्र और सुखेर, अंबेरी, डबोक, घनोली, बिछड़ी, साकरोदा, झरनों की सराय, कुराबड़, बंबोरा, जगत, गुडली से संबंधित क्षेत्र एवं 132 केवी गोगुंदा एवं झाड़ोल से संबंधित आंशिक क्षेत्र में भी बिजली बंद रहने से कामकाज प्रभावित रहा।

Previous articleमीरा गर्ल्स कॉलेज में ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ी
Next articleकटारिया की जमानत पर फैसला 27 जून को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here