udipru 22521-11-2013-01-45-03Nउदयपुर। रेलवे प्रशासन की लापरवाही की वजह से रोज रेलवे को हजारों रूपए का नुकसान उठाना पड रहा हैं। हम बात कर रहे हैं राणा प्रताप रेलवे स्टेशन की। वैसे तो यहां पार्किग की कोई इतनी समस्या नहीं है, फिर भी यहां अधिकतर वाहन पार्किग निषेध क्षेत्र मे खड़े होते हैं। यह सब रेल प्रशासन की नाक के नीचे खुले आम हो रहा है और प्रशासन है कि मूकदर्शक बना बैठा है।

रेलवे विभाग ने राणा प्रताप नगर में जगह-जगह निर्देश लगा रखे हैं कि यहां वाहन पार्क करना मना है। यहां पार्किग करने वालों पर 100 रूपए जुर्माना लगता है, फिर भी रोजाना यहां ऑटो की लंबी कतारें और निजी वाहन पार्क दिखाई देते हैं और प्रशासन सजग हो तो रोजना का लगभग 2 हजार रूपए तक का जुर्माना वसूला जा सकता है, लेकिन प्रशासन है कि कुम्भकरण की नींद सोया हुआ है।

Previous articleउदयपुर की चार महिला टीचर हादसे में घायल, दो गंभीर
Next articleअंतर महाविद्यालयी एथेलेटिक्स पुरुश/महिला प्रतियोगिता।
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here