DSC02354
उदयपुर | राजस्थान में चार सीटों पर उपचुनाव के नतीजों में चार में से तीन पर कांग्रेस कि जीत के बाद शहर के कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं में भी ख़ुशी कि लहर दौड़ गयी है वही भाजपा नेता इसको जनता का सन्देश मान कर और जनता हित की योजनाये आम जान तक नहीं पूछने को कारण बता रही है | शहर भर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मिठाइयां बाँट कर आतिशबाजी कर ख़ुशी का इज़हार किया |
राजस्थान विधान सभा कि चार सीटें सूरजगढ़, वैर, नसीराबाद और कोटा दक्षिण पर चुनाव हुए थे जिसके नतीजों में कोटा दक्षिण पर भाजपा कि विजयी हुई बाकी पर कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया है | नतीजे आते ही स्थानीय कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं में ख़ुशी कि लहर दौड़ गयी है | कई जगह मिठाइयां बाटी गयी | कांग्रेसी नेताओं का कहना है की जिस तरह से पिछले आठ महीनों में भाजपा सरकार ने जनता को बेवकूफ बनाया है जनता ने अपना जवाब देदिया है | इधर भाजपा के नेता इसको जनता का फैसला मान रहे है| उदयपुर के पूर्व सांसद रघुवीर मीणा ने कहा कि से यह स्पष्ट हो गया है कि जनता ने जिस आशा और विश्वास के साथ भाजपा को केन्द्र और प्रदेश में बहुमत दिया था, वह उन पर खरा उतरने में पूरी तरह नाकाम रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के प्रति मिथ्या दुष्प्रचार की वजह से ही केन्द्र और प्रदेश में बीजेपी सरकार बनी थी।चित्तोड़ की पूर्व सांसद गिरिजा व्यास का कहना है कि जनता की समस्याओं को हल करने व विकास की ओर ध्यान देने की बजाय भाजपा अभी तक पिछली कांग्रेस सरकार उल्लेखनीय योजनाओं की कमियां निकालने में ही लगी रही, जिसका नतीजा उसे विधानसभा उपचुनावों में भुगतना पड़ा है। देहात जिलाध्यक्ष लाल सिंह झाला ने कहा कि राज्य की जनता ने साबित कर दिया है कि झूठे वादो और कथनी व करनी में अन्तर ज्यादा दिन नहीं चलता।जिला प्रमुख मधु मेहता ने कहा कि सरकारी मशीनरी का जमकर दुरूपयोग करने एवं अपने सभी मंत्री, विधायक व सांसदो को निर्वाचन विभाग के नियमो की अनदेखी कर मतदान दिवस पर इन्हीं विधानसभा क्षेत्रो मे लगा देने के बाद भी जनता ने लोकतंत्र पर भरोसा जताते हुए वसंुधरा राजे द्वारा किये गये सुराज के वादो को पूरा नही करने पर युवाओं, महिलाआंे, किसानो एवं कर्मचारियो ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर वसुधंरा सरकार के झूठे वादो की पोल खोल दी। प्रतिपक्ष नेता नेता दिनेश श्रीमाली ने कहा कि पिछले आठ महीने में जो भाजपा सरकार ने पिकनिक मनाई है उसका जवाब दिया है जनता ने भाजपा कि नौटंकी को जनता ने समझ लिया है | और ये जनता का करारा जवाब है | भाजपा नौटंकी से सत्ता में तो आगयी जिलाध्यक्ष लेकिन जनता के हितों को भूल कर अपने हिट साधने में लगी हुई है | लोकतंत्र में हमेशा जनता मालिक होती है और नेता नौकर होते है लेकिन भाजपा सरकार में तानाशाही शासन चल रहा है | कांग्रेस मीडिया सेन्टर अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा एवं प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख के नेतृत्व में कार्यकत्र्ताओं ने विधानसभा उपचुनावों में जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट को उनके कुशल नेतृत्व के लिए बधाई दी।
आतिशबाजी मिठाइयां : कांग्रेस के उपचुनाव में जीतते ही शहर भर में कांग्रेसियों में एक नया जोश भर गया और जगह आतिश बाजी और मिठाइयां बांटी गयी हाथीपोल चौराहे पर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में भव्य आतिशबाजी की व मिठाई बांटी । युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जे.पी. निमावत ने कहां कि यह भाजपा के बुरे दिनो की शुरूआत है। सूरज पोल चौराहे पर भी शहर काँग्रेस के ए व बी ब्लॉक काँग्रेस कमेटी के तत्वावधन मे काँग्रेस कार्यकर्ताओ ने भव्य आतिशबाज़ी कर एक दूसरे को मीठाई खिला कर खुशी का इज़हार किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सज्जन कटाराए राजस्थान प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सचिव वीरेंद्र वैष्णवए ए व बी ब्लॉक काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुजीब सिद्दीकी ए पूरण मेनारियाए प्रदेश युवा काँग्रेस महासचिव विवेक कटाराए उदयपुर शहर जिला काँग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अर्जुन रजोराए पंकज कुमार शर्माए महामंत्री कमलनयन खंडेलवालए, राहुल व्यासए सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे जिनहोने कांग्रेस पार्टी सोनिया गांधी, राहुल गांधी,सचिन पाइलटए, सीपी जोशी, अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे भी लगाए और एक दूसरे को मिठाई खिला कर मुंह भी मीठा करवाया । इस अवसर पर समस्त नेताओ ने अपने संयुक्त बयान मे कहा की यह चुनाव नतीजे भाजपा सरकार के लिए रिपोर्ट कार्ड है जिसमे वह पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है प्रदेश की जनता ने वसुंधरा राजे की 9 महीने की सरकार को उसके ढकोसले वादो को पूरी तरह से नकारा है गुड गवेर्नेन्स और अछे दिनो के लुभावने वादो को जनता समझ चुकी है |

भाजपा ने माना जनता का फैसला : उपचुनाव में चार में से एक सीट पर भाजपा की जीत पर स्थानीय नेताओं ने इसको जनता का फैसला मना है नेताओं का कहना है कि अभी भाजपा शासन की शुरुआत है और जनता रिजल्ट जल्दी चाहती है जो इतने तत्पर नहीं मिले इसलिए जनता ने विरोध जाहिर किया भाजपा जिलाध्क्ष दिनेश भट्ट का कहना है कि जो भी भाजपा सरकार द्वारा जान कल्याण कारी योजनाएं शुरू की गयी है उनको क्रिन्यावित होने में समय लगेगा इसलिए जनता को लगा कि अभी कुछ काम नहीं हुआ | आने वाले दिनों में भाजपा ने जनता हित में जो योजनाये शुरू की है उससे जनता को लाभ मिलेगा और जनता को विशवास होगा कि भाजपा ही जनता हित में अग्रणी काम करती आई है |

Previous articleतीन हैड कांस्टेबल डकार गए पर 20 लाख!
Next articleटारगेट पर है लेक पैलेस ..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here