IMG-20141129-WA0004

उदयपुर | राजस्थान राज्य अन्तर संभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता 2014-15 का शुभारंभ महाराणा भूपाल स्टेडियम, गाँधी ग्राउण्ड, उदयपुर में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जवाहर कला केन्द्र के महानिदेशक श्री उमराव सालोदिया ने सभी संभागों से आए खिलाडिय़ों का स्वागत करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाए तथा छोटे-बड़े का भेद नहीं रखा जाए और पूर्ण जोश के साथ सभी खिलाड़ी अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। उन्होंने इस अवसर पर सभी खिलाडिय़ों को शपथ दिलाते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन की कामना की।
इस अवसर पर महानिदेशक श्री सालोदिया, जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर छोगाराम देवासी, मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे सहित अन्य अधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण एवं शांति के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ा कर कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ किया गया।
जिला खेल अधिकारी ललित सिंह झाला ने बताया कि प्रतियोगिता में जयपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर तथा जोधपुर संभाग के खिलाड़ी भाग ले रहे है। इस अवसर पर टेबल टेनिस, टेनिस, कबड्डी, क्रिकेट, बॉस्केटबॉल, वॉलीबॉल, बेंडमिंटन खेलों की प्रतियोगिताएं विभिन्न स्थानों पर तीन दिवस तक आयोजित की जाएगी।

29-11-14-2

Previous articleसूचना केंद्र में पासपोर्ट शिविर का शुभारम्भ
Next articleपीसीसी कार्यकारिणी में उदयपुर जिले को पूरा प्रतिनिधित्व

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here