images (5)स्वास्थ्य अधिकारी के मना करने पर दिया भूख हडताल का नोटिस
उदयपुर, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) की उदयपुर जिला कमेटी सचिव बी.एल.सिंघवी ने महापौर, आयुक्त एवं जिला कलक्टर को पत्र लिखकर १० दिन में वार्ड संख्या १६ की सफाई व्यवस्था सुधारने, नालियों नालों से मलबा हटाने एवं आगे से नियमित सफाई व्यवस्था कराने की मांग को १० दिन में पूरा नहीं करने पर ४ जुलाई से अनिश्चितकालीन भूख हडताल पर बैठने का नोटिस दिया है।
सिंघवी ने अपने पत्र में बताया कि उन्होंने वार्ड १६ की सफाई व्यवस्था के बारे में नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी से बात की किन्तु स्वास्थ्य अधिकारी ने सफाई व्यवस्था की अपनी जिम्मेदारी निभाने के बजाय हाथ खडा कर दिये। जबकि पिछले ५ सालों से वार्ड १६ की सफाई व्यवस्था की कभी किसी ने चिन्ता नहीं की। अनेक लोग, बच्चे गंदगी के कारण बीमार हो रहे हैं। स्वयं बी.एल.सिंघवी भी वहीं रहते हैं और चारों तरफ गंदगी से परेशान होकर और किसी भी कारण से सफाई नहीं होने के कारण अब भूख हडताल पर बैठने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।

Previous article’अधिक बोलना परेशानियों का आमन्त्रित करना’
Next article’’जिसको छू लो वो मेरा हो जाता है’’
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here