_dsc1398

उदयपुर। उत्तराखंड में बारिश से मची तबाही में फंसे जिले के सैंकड़ों यात्रियों के परिजन बसों में भरकर आज दोपहर कलेक्ट्री पहुंचे, जहां उन्होंने जमकर हंगामा किया। करीब एक हजार से अधिक लोग भींडर, बांसी, कानोड़ व अन्य स्थानों से यहां पहुंचे हैं। इन लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि उत्तराखंड में फंसे उनके परिजनों को वहां से जल्द से जल्द लाया जाए।

_dsc1401
कलेक्ट्री के बाहर साढ़े 12 बजे पहुंचे इन लोगों में सर्वाधिक चौबीसा ब्राह्मण समाज से हैं। इन लोगों का कहना है कि भींडर, बांसी, कानोड़ सहित अन्य गांवों के सैंकड़ों लोग उत्तराखंड में फंसे हैं, जिनका कोई अता-पता नहीं है। पिछले चार-पांच दिनों से वहां गए यात्रियों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। इस दौरान इन लोगों ने कलेक्टर हाय-हाय के नारे भी लगाए हैं। वहां पर डिप्टी अनंत कुमार, भूपालपुरा थानाधिकारी सतीष मीणा, हाथीपोल थानाधिकारी नंदराम भांदू जाब्ते के साथ मौजूद थे, जिन्होंने समझाइश करके सभी को शांत किया। इस बीच एक प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उत्तराखंड में फंसे उनके परिजनों को सुरक्षित निकाल लाने की मांग की। इस पर कलेक्टर विकास एस भाले ने कहा कि सभी यात्रियों को वहां से सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Previous articleउदयपुर संभाग के यात्री फंसे केदारनाथ में, रविवार से नहीं हो पा रहा संपर्क
Next articleचार दिन से मदद के लिए तरस रहे है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here