उदयपुर, । दि इन्स्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेंट ऑफ इण्डिया के उदयपुर चेप्टर की ओर से सीए सदस्यों के बीच विशाल अन्ताक्षरी कार्यक्रम का आयोजन फिल्ड क्लब वाटिका में किया गया। जिसमें ३२ टीमों ने भाग लेकर संगीत का खुशनुमा समा बांधा। श्रेष्ठता के आधार पर प्रथम रहे नरेश माहेश्वरी व सुरेन्द्र सिंह खन्डुजा टीम ने पहला स्थान और उषा देवपुरा व निधि मेहता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें मुख्य अतिथि पूर्व गृहमंत्री व नगर विधायक गुलाबचन्द कटारिया ने पुरस्कार प्रदान किया।

यह जानकारी देते हुए उदयपुर चेप्टर के प्रवक्ता सीए मुकेश बोहरा ने बताया कि अन्ताक्षरी में ३२ राउण्ड खिलाए गये। जिसके आधार पर विजेता का चयन हुआ। इस मौके पर सीए न्यूज लेटर का भी विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया और हॉल ही में सीए की परीक्षा में सफल रहे सदस्यों का अभिनन्दन किया गया। प्रारंभ में अध्यक्ष सुधीर मेहता ने सभी का स्वागत करते हुए दि इन्स्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेंट ऑफ इण्डिया के उदयपुर चेप्टर की गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संचालन योगेश पोरखना ने किया। जबकि अंत में सचिव दीपक ऐरन ने सभी का आभार जताया।

 

Previous articleमुख्य मंत्री ने किया प्रैस क्लब की निर्देशिका का विमोचन
Next articleटेस्ट ट्यूब बेबी का अनोखा रिकोर्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here