GiftHandRestrictions on cash and gifts to influence votersउदयपुर, राजस्थान विधानसभा चुनाव २०१३ में आदर्श चुनाव कराये जाने की प्रक्रिया अपनायी जा रही है। जिसके तहत विधानसभा क्षेत्रों में यदि किसी प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद राशियां, गिफ्ट जैसे खादी, कम्बल, शराब आदि का वितरण व भण्डारण अथवा किसी भी प्रकार का भोज आयोजित कराया जा रहा है या वोट डालने से रोकने, डराने, धमकाने का प्रयास किया जा रहा हो तो ऐसा कोई भी कृत्य निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की श्रेणी में आयेगा।
उक्त कृत्यों की सूचना जिला कलक्टर परिसर में शिकायत एवं सूचना नियंत्रण कक्ष में कराये जिसके टोल प्र*ी नम्बर १.७७ (तीन लाईनों पर) है। सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखी जायेगी व उस पर तुरन्त कार्यवाही की जायेगी।

Previous articleमतदान दलों की रवानगी फतह स्कूल एवं रेलवे ट्रेनिंग से होगी
Next articleजीप की टक्कर से बाइक सवार की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here