RPJHONL003170620148Z30Z56 PMजयपुर-दिल्ली मार्ग पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की वोल्वो एवं वातानुकूलित बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है।

निगम इन बसों में अपने यात्रियों के मनोरंजन के लिए टेब की सुविधा उपलब्ध कराएगा। राजस्थान पथ परिवहन निगम देश का पहला परिहवन निगम है जो इस प्रकार की मनोरंजन की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है।

निगम ने अपनी इस योजना के बारे में बताया कि यात्रियों को बस में मनोरंजन की सुविधा उपलब्ध कराने केलिए दिल्ली की एक फर्म से अनुबंध किया गया है जो यात्री की मांग पर 100 रूपए शुल्क जमा कराने पर टेब उपलब्ध कराएगी।

सफर के दौरान टेबलेट के जरिए यात्री फिल्म, टीवी शो, खेल इत्यादि का लुत्फ उठा सकेंगे। यात्री को टेब के लिए किसी प्रकार की अमानत राशि और गारंटी नहीं देनी होगी।

Previous article27 गॉवों को शीघ्र जोडा जाएगा पेयजल पाइपलाइन से
Next articleनशेडियों का होगा पंचकर्म
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here