Fraudउदयपुर, भोपालपुरा थाना पुलिस ने ६ जनों के खिलाफ जमीन का फर्जी तरीके विक्रय इकरार कर धोखाधडी करने का प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार श्रीनाथ कॉलोनी पुला निवासी योगेश कुमावत ने परिवाद जरिये भुवाणा निवासी गोपाल पुत्र देवीलाल नागदा, करण भारद्वाज पुत्र चन्द्रभान भारद्वाज, जितेन्द्र पुत्र देवीलाल नागदा, मोतीवाडा नई दिल्ली निवासी पंकज खटीक, ब्राह्मणों का गुडा निवासी मनोहरलाल पुत्र खेमराज जोशी, सोडाला जयपुर निवासी धर्मेश पुत्र पूरण नागर, रेसकोर्स देहरादुन निवासी संतोष पुत्र मोहन सिंह रावत के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। कि १५ दिसंबर, १० को गोपाल व आरोपियों के पक्ष में १०७ हैक्टर भूमिका २५ लाख रूपये में विक्रय इकरार कर ९ लाख ५० हजार की नकदी १५ लाख के शेयर प्राप्त किये। उक्त भूमि का पूर्व में प्रतापी बाई के नाम बेचान होने का बताने पर आरोपियों ने स्वयं समाधान करने का तय किया। इस मामले में कोई हल नहीं निकलने पर आरोपियों ने डवलपर्स के नाम पर ४ बीघा जमीन का दुबारा एग्रीमेन्ट किया। लेकिन रजिस्ट्री के दौरान आरोपियों ने पूरी जमीन को हस्तान्तरण करने का इकरार करने का पता चलने पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया।

इसी तरह शास्त्रीसर्कल मोक्ष मार्ग स्थित मेसर्स क्विक कॉम के प्रोपराइटर सावन दवे ने इन्फो सोल्यूशन के प्रोपराईटर गट्टानी हास्पीटल भोपलपुरा के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया कि आरोपी कम्पनी के नाम पर कम्प्यूटर इत्यादी उपकरण एव नकदी लेकर गया बदले में १ लाख २२ हजार रूपये का चेक दिया। इस संबंध में पूछताछ करने पर कंपनी फर्जी नाम से होने की जानकारी मिलने पर प्रकरण दर्ज करवाया।

चोर गिरफ्तार : हिरणमगरी थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने के आरोप में शांतिनगर निवासी राजेश पुत्र रमेश भाट को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा। पुलिस ने आरोपी को सोमवार रात में बाइक सहित धरदबोच कर उसके कब्जे से १०९ में बाइक बरामद की थी।पूछताछ में बाइक चोरी होने का पता चलने पर उसे गिरफ्तार किया ।

Previous articleठण्ड से किसान की मौत
Next articleपाक की नापाकी पर गुस्सा और विरोध
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here