उदयपुर , शहर में शुक्रवार को शादियों की धूम रही हर बाज़ार मोहल्ले में बेंड बाजों की आवाज़ से गूंजते रहे सावों के इस मुहर्त के चलते तैलिक साहू समाज और गुजरती मोची समाज के सामूहिक विवाह संम्पन्न हुए ।

tailik-sahu2

शहर में कुछ दिनों से चल रहे शादी समारोह शुक्रवार को पुरे रंग में दिखाई दिए हर गली मोहल्लों बाज़ारों में बेंड बाजों की आवाज़ सजे धजी महिलाये हर मेरिज गार्डन में धूम धड़का नज़र आया ।

तैलिक साहू समाज के 48 जोड़े विवाह सूत्र में बंधे साहू समाज का सामूहिक विवाह टाउन हाल में संपन्न हुआ साहू समाज के 48 दुल्हों की शोभायात्रा देहली गेट बापू बाजार होते हुए टाउन हाल पहुची और दुल्हों ने तोरण की रस्म पूरी कर पंडाल में प्रवेश किया दुल्हनों ने फेरों के पहले कन्या भ्रूण हत्या पर रोक की प्रतिज्ञा ली । साहू समाज के सामूहिक विवाह से दिन भर बापू बाजार टाउन हाल में चहल पहल रही ।तैलिक समाज द्वारा विधवा व कमजोर आय वर्ग के पांच वर-वधुओं का विवाह निशुल्क। कराया। स्ने्ह भोज का आयोजन हुमड़ भवन में हुआ

आवरी माता मंदिर में भी गुजराती मोची समाज का सामूहिक विवाह हुआ जिसमे ३२ जोड़े परिणय सूत्र में बंधे तथा नवदंपत्तियों ने कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने और कन्या शिक्षा को बढ़ावा देने की कसम खाने के साथ आठवां फेरा भी लिया। इस सामूहिक विवाह सम्मलेन में गुजरात, मालवा और मेवाड़ के युगल परिणय सूत्र में बंधे । सम्मलेन में बुजुर्गों और विद्यार्थियों का सम्मान भी किया गया तथा तुलसी विवाह ही कराया गया

Previous articleबीच सडक पर घंटों निर्वस्त्र पडी रही महिला
Next articleस्व.सुखाडिया की पुन्य तिथि पर श्रद्धांजलि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here