kataria__bedla_17-08-141

उदयपुर | सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण विकास मंत्री एवं पंचायती राज मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने आज दूसरे दिन बड़गांव पंचायत समिति की विभिन्न गांवों में जा कर जन सुनवाई की जहाँ सड़क पानी बिजली के साथ साथ भू माफिया का भी मुद्दा उठ कर सामने आया | कटरिया ने सडकों की गुणवत्ता को लेकर एक ग्राम सेवक को निलंम्बित भी कर दिया |
कटारिया के दूसरे दिन के दौरा शुरू हुआ सौभ्ग्पुरा से जहाँ अच्छी खासी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर आये थे | वहां के लोगों की मुख्य समस्याएं यह है क्षेत्र यूआईटी का है और वहां पर बिल्डरों ने प्लानिंग काट दी है प्लाट बेच दिए लेकिन मूल बहुत सुविधा सड़के , लाइट और पानी से पूरा क्षेत्र अभी भी ट्रस्ट है | इस क्षेत्र के लोगों ने कटारिया को बताया की यहाँ पुरे क्षेत्र में भू माफियाओं ने गरीब लोगों की जमीनों को ओने ओपी दामों में कब्जे कर लिया है और इसमे पुलिस और यु आई टी अधिकारीयों की मिली भगत से इंकार नहीं किया जासकता | भू माफियां का इस क्षेत्र में आतंक है | कटारिया ने समस्या की गंभीरता को देखते हुए सुखेर थाना अधिकारी को भू माफियां के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है | इस क्षेत्र के एक वृद्ध भगवान लाल डांगी ने बच्चों के शमशान पर भू माफियाओं का कब्जा हटाने की मांग और भगवन लाल ने कहा की यदि सरकार ने अब नहीं सुनी टी वे सरकार के खिलाफ कोर्ट में जैन क्यों की बच्चों के शमशान की भूमि पर भू माफियाओं के कब्जे बिना अधिकारीयों की मिली भगत के संभाग नहीं है | जिसकी जिम्मेदारी सरकार की है | कटारिया ने उदयपुर ग्रामीण विधायक फुल सिंह मीणा के विधायक कोष से शोभागपुरा के रेबारियों का गुढा में 3 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक केन्द्र बनाने की घोषणा की। कटारिया ने दो दर्जन से ज्यादा सीसी रोड़ बनाने, हैण्ड़पम्प लगाने के निर्देश दिये तथा सभी जगह पेयजल की दीर्घकालीन योजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि श्रेष्ठ कार्य करने वाले पंचायती राज जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को आगामी 2 अक्टूबर को राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने चीरवा में गत फरवरी को चोरी हुई हनुमान जी की प्रतिमा को बरामद करने के लिये विशेष प्रयास करने के निर्देश दिये। कटारिया ने चीरवा के आस पास राष्ट्रीय राजमार्ग में सर्विस लेन बनाने के निर्देश दिये। कटारिया ने शोभागपुरा में रोड़ लाईट, सडक, नाली की व्यवस्था करने, ठाकुर जी के मन्दिर से राशन की दुकान तक पाईप लाईन बदलने, वार्ड 4 में एक माह के भीतर नई सडक बनाने, आंगनवाडी केन्द्र के पीछे शमशान भूमि से अतिक्रमण हटाने, भूमाफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने, टीबी नियन्त्रण के लिये डॉट्स सर्वे कराने, रघुनाथपुरा में पनघट योजना प्रारम्भ करने, गुजराती पाटीदार छात्रावास के सामने कीचड़ समस्या का स्थाई समाधान करने के निर्देश दिये।
अम्बरी में मुख्य समस्या चार्नोट की भूमि की आई ग्राम वासियों का कहना था की यहाँ पर लोग किसान पिछले ८० से १०० सालों से बेस हुए है और सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में चार्नोट की भूमि पर निर्माण अवैध करदिये है ऐसे में लोगों को पत्ता मिलाना मुश्किल हो गया है | लोगों ने कटारिया से आग्रह किया की सरकार हमारे पक्ष को कोर्ट में पूरी मजबूती के साथ रखे | कटारिया ने अम्बेरी में बिजली ट्रिपिंग, फाल्ट की समस्या की समाधान के लिये एक माह में मेंटीनंेस करने, जनता जल योजना प्रारम्भ करने, वन अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत पात्र लोगो को शीघ्र पट्टे जारी करने, प्रतापपुरा गमेती बस्ती से एनएच 27 तक नाली निर्माण के निर्देश दिये। कटारिया ने कैलाशपुरी में जनता जल योजना प्रारम्भ करने तथा झाला का गुढ़ा में पेयजल समस्या समाधान के निर्देश दिये। उन्होंने चीरवा में उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के खाली पडे़ पद को शीघ्र भरने, विद्यालय में 4 नये कमरे बनाने, चीरवा में ही जी.एल.आर. बनाकर पेयजल सप्लाई करने, बडे़ सर व छोटे सर में पेयजल ट्यूबवेल लगाने, 15 दिन के भीतर चारागाह तथा आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने, मेघवाल समाज के लिये शमशान भूमि आवंटन करने के निर्देश दिये। उन्होंने गांव में खाली पड़ी भूमि की चारदीवारी बनाने, खेल मैदान विकसित करने के निर्देश दिये।
इधर कटारिया ने ढिकली ग्राम पंचायत में 5 लाख रूपये की लागत से बनी दो सडको की गुणवत्ता में खामी पायी जाने पर ग्राम सेवक श्री मंजुर हुसैन को निलम्बित करने की घोषणा की। उन्होंने उदयपुर नगर सुधार न्यास के सचिव को निर्देश दिये कि जो कॉलोनिया न्यास द्वारा स्वीकृत है, वहां रोड लाईट, सडक, पेयजल तथा नाली निर्माण जल्द से जल्द करवाये, इसमें लापरवाही पर कार्रवाई की जायेगीं। जो कॉलोनिया न्यास द्वारा स्वीकृत नहीं है, वहां ग्राम पंचायत द्वारा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायेगी। इन अनाधिकृत कॉलोनियो को स्वीकृत करने के लिये नियमों में शिथिलता का प्रस्ताव मंत्री परिषद के समक्ष रखा जायेगा। इसके अलावा कटारिया ने बड़गांव पंचायत समिति की भुवाणा, चीरवा, रामा, सापेटिया में जन सुनवाई कर समस्याऐ सुनी | कई जगह सम्बंधित अधिकारीयों के नहीं पहुचने पर फटकार भी लगाईं

Previous articleमॉडल ने ऎड के लिए उतारी अपनी पैंट
Next articleपूरी सरकार शहर में फिर भी आई जी बंगले के बाहर हुई गुंडागर्दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here