उदयपुर। डेड़ महीने की छुट्टी के बाद आज सरकारी और सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूल खुल गए। सोमवार सुबह से ही स्कूलों और सड़कों की रोनक हँसते खेलते _DSC0554शरारतों से भरे बच्चों के खिल खिलाते चेहरों से लोट आई कुछ ख़ुशी ख़ुशी स्कूल पहुचे तो कुछ रोते हुए अपने माता पिता के साथ लेकिन स्कूल के पहले दिन की ख़ुशी ज्यादा थी बड़े छात्र जो पिछले डेड़ महीने से अपने स्कूली मित्रों को मिस कर रहे थे वे भी बड़े ख़ुशी ख़ुशी स्कूल गए और मित्रों का गले लग कर अभिवादन किया।
स्कूल जाने की तैयारी हर घरमे पिछले दो तीन दिन से चल रही थी हर मां अपने बच्चों के बेग टिफ़िन जूते किताबे आदि की तैयार करने में जुटी थी और आज सुबह सुबह सजे धजे अपने नन्हे मुन्नों को स्कूल तक छोड़ कर आई तो कोई बस और टेम्पो तक। कोई अपने पापा की ऊँगली पकड़ कर स्कूल तक गया तो बिटिया रोते हुए मम्मा की गोद में स्कूल तक पहुची ।
पिछले डेड़ महीने से छुट्टिय चल रही थी हालाकिं सीबीएससी से सम्बंधित कुछ स्कूल पहले ही खुल चुके है ।

अभिभावकों के उठने का समय भी बदला :
पिछले डेड़ महीने से बच्चों की छुट्टियाँ थी तो अभिभावक भी आराम में थे। जल्दी उठने की टेंशन नहीं थी लेकिन आज से उन्हें भी अपना टाइम टेबल बदलना पड़ा माताओं को बच्चों के टिफिन और कपड़ों की तैयारी के लिए उठाना ही होता है, तो पिता को अपने लाडलों को स्कूल तक छोड़ने जाने के लिए उठना पड़ा।

_DSC0546

 

ओटो अंकल भी मुस्तेद :
बच्चों के स्कूल की तैयारी और पढाई में जितना योगदान माता पिता और गुरु का होता है । उतना ही योगदान ओटो अंकल का भी होता है। चाहे गर्मी हो बारिश हो या सर्दी ओटो अंकल सही समय पर बच्चों के सारथि बन कर ठीक समय पर घर के आगे आजाते है । और बच्चे भी ख़ुशी से चिल्लाते हे “ओटो अंकल आगये ” आज सुबह से उन्ही ओटो अंकल का इंतजार हर घर के बहार बच्चे करते मिले और हर गली सडक पर ओटो अंकल बच्चों को लेने जा पहुचे ।

Previous articleचूड़ासमा के गुर्गे थे सोहराब और तुलसी
Next articleआईजी डामोर होंगे राजीव गांधी ट्रायबल यूनिवर्सिटी के पहले वीसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here