20151228232624-4

जश्ने ईद मिलादुन्नबी के दौरान लगाया था सिलावटवाड़ी में घर की छत पर बैलून, आज सुबह हवा भरते समय हुआ विस्फोट
उदयपुर। हवा में तैरने वाले बड़े बैलून में हवा भरते हुए विस्फोट में सिलावटवाड़ी निवासी दंपती गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें एमबी हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया है। हवा में तैरने वाला बैलून जश्ने ईद मिलादुन्नबी के बैनर को हवा में टांगने के लिए घर की छत पर लगाया गया था। पांच दिन पहले जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर क्रमुबारकबादञ्ज का बड़ा बैनर हवा में लटकाने के लिए सिलवटवाड़ी निवासी मोहम्मद इमरान ने अपने घर की छत पर लगाया था। विशाल प्लास्टिक के बैलून को हवा में रखने के लिए इलेक्ट्रिक पंप द्वारा गर्म हवा भरी जाती है, जो ज्वलनशील होती है। इस बैलून में हवा कम होने पर आज सुबह इमरान फिर से नीचे उतार कर उसमें इलेक्ट्रिक पंप से गर्म हवा भर रहा था। इमरान को हवा का अंदाजा नहीं रहा और उसने बैलून में ज्यादा हवा भर दी, जिससे बैलून में विस्फोट हो गया और बैलून के प्लास्टिक ने आग पकड़ ली, जलता हुआ बैलून इमरान के ऊपर गिर गया। चीखते इमरान की हालत देख उसकी पत्नी मोनिका शेख उसको बचाने के लिए आई, तो वह भी झुलस गई। दोनों पति-पत्नी को गंभीर झुलसी हालत में एमबी हॉस्पीटल ले जाया गया, जहां दोनों को बर्न वार्ड में भर्ती करवाया गया है। शहर के मुस्लिम मोहल्लों में करीब चार-पांच ऐसे बैलून हवा में जश्ने ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद के लिए लगाए गए गए है।

Previous articleसरकार की आमद मरहबा – जुलूसे मोहम्मदी में उमड़ा जन सैलाब
Next articleरेस्क्यू टीम की लापरवाही बनी पैंथर की मौत का सबब, उदयपुर लाते ही दम तोड़ दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here