कलर्स पर खोजपरक धारावाहिक शैतान-ए क्रिमनल माइंड शनिवार से शुरू हुआ है। अभिनेता शरद केलकर होस्ट है।यह धारावाहिक अपराधियों के मनोभावों यानी हमारे दिमाग में बैठे शैतान के विश्लेषण पर केंद्रित है। इस धारावाहिक ने शरद के नरम पक्ष की खोज की है। कहानियों के बारे में शरद का कहना है, दुनिया कितनी अलग और कठिन है यह जानकर मुझे धक्का लगा। जिस समय हम अपनी शूटिंग और दैनिक जीवन में व्यस्त रहते हैं तो हम अपने आसपास की दुनिया के बारे में भूल जाते हैं और फिर आप इस तरह की खबर सुनते हैं। यह आपको बैठकर, आसपास की कटु हकीकत के बारे में विचार करने और जीवन का पूरी तरह जीना शुरू करने पर विवश करती है। शैतान के साथ हमें आशा है कि हम लोगों को यह बताने में कामयाब होंगे कि क्या गलत हुआ और उसे कैसे बदला जा सकता था।

टफ दिखाई देने वाले अभिनेता शरद उस समय अपने भावनात्मक पक्ष पर काबू नहीं रख सका जब उन्हे कोलकाता की लडक़ी सुदिता पाल के मामले का पता चला। जब उसके परिवार को इस लडकी के प्रेम संबंध का पता चला तो इस लडक़ी ने अपने परिवार को मार दिया।

 

Previous articleफिल्म समीक्षा -तलाश , सस्पेंस फिल्मों की बादशाह
Next articleसावधानी के साथ जरुरी हे जागरूकता !
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here