l_commerce-college-7-582599ff795af_lउदयपुर.

कॉमर्स कॉलेज में गुरूवार को दो छात्राओं के बीच हुआ विवाद अभी थमा भी नहीं था कि शुक्रवार सुबह एक छात्र ने डीन के कमरे में आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि छात्र को कमरे में मौजूद लोगों ने बचा लिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। गौरतलब है कि छात्राओं के विवाद में 7 को सस्पेंड कर दिया गया था जिसमें हिमांशु बागड़ी भी शामिल था।

l_commerce-college-5825987ab6aacजानकारी के अनुसार, शुक्रवार को कॉमर्स कॉलेज छात्र हिमांशु बागड़ी ने अपने निष्कासन से व्यथित हो कर डीन कॉलेज में जाकर अपने खिलाफ झूठे मामले में फंसाए जाने की शिकायत की। इसके बाद जोश में आकर खुद पर केरोसिन छिड़क लिया और आत्मदाह का प्रयास किया लेकिन उसे बचा लिया गया।

सूचना पर भूपालपुरा सीआई चांदमल वहां पहुंचे और छात्र से पूछताछ की। इधर, हिमांशु  ने आरोप लगाया कि उसे दो छात्राओं के बीच हुए विवाद में बेवजह ही फंसाया जा रहा है। जबकि उसका इससे कोई लेना-देना नहीं है।

Previous articleबिजली विभाग ले रहा 500-1000 रु. के नोट, बिल किए जा रहे जमा
Next articleशरिया कानून में हस्तक्षेप के विरोध में मुस्लिम समाज का मौन जुलूस
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here