0181_6तुलसी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होती है। इसमें मौजूद औषधीय गुण स्किन से दाग-धब्बों को दूर करते हैं। स्किन में झुर्रियां नहीं पड़ने देते हैं। नियमित रूप से तुलसी का फेस पैक लगाने से स्किन में निखार आता है। तुलसी का फेस पैक बनाने के लिए इसकी 30-40 पत्‍तों को धो लें। उसके बाद उन्हें धूप में सुखा लें और मिक्सी में पीस कर पाउडर बना लें।
इसके बाद उस पाउडर से तुलसी- दही, तुलसी- शहद और तुलसी- नीम का पेस्ट बनाएं और अपने चेहरे पर लगाएं।

तुलसी और दही
तुलसी और दही का फेस पैक स्‍किन के रूखेपन को दूर करता है। स्किन में चमक लाता है। इस फेस पैक को बनाने के लिये 2 चम्‍मच दही में एक चम्‍मच तुलसी का पाउडर मिक्‍स करें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। जब यह फेस पैक सूख जाए तो चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

तुलसी और शहद
तुलसी और शहद के फेस पैक से चेहरे की थकान दूर होती है। चेहरे में चमक आती है। इस फेस पैक को बनाने के लिए 20 से 30 तुलसी के पत्‍तों को मिक्‍सी में पीस कर उसका रस निकाल लें।
इस रस में आधा चम्‍मच बेसन और कुछ शहद की बूंदे मिलाएं। इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगाने के कुछ देर बाद हल्‍के गरम पानी से धो लें।

तुलसी और मुल्‍तानी मिट्टी
एक कटोरी में तुलसी पाउडर, चंदन पाउडर, ऑलिव ऑइल , मुल्‍तानी मिट्टी और गुलाब जल मिक्‍स करें। इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगाएं। आधे घंटे बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
यह पेस पैक हर तरह की स्‍किन के फायदेमंद होता है।

तुलसी और नीम
तुलसी और नीम की पत्‍तियों को एक साथ धो लें। इसके बाद इन्‍हें पीस लें। इस मिश्रण में दो लौंग मिलाएं और फेस पैक तैयार करें। इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो ले।
इससे चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते हैं। चेहरे में ग्लो आती है।

Previous articleफेसबुक पर न्यूड फोटो:लड़की ने दोस्त की पीठ में 65 बार छुरा घोंपा
Next articleडबोक टोल प्लाजा पर तोड़-फोड़ और मारपीट, 95 हजार रुपए लूटने का आरोप
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here