foulplayRPJHONL009010220152Z18Z14 AMबांसवाड़ा। पुलिस के आला अधिकारियों की लाख कोशिशों के बावजूद शहर में जुआ-सट्टा बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। कोतवाली थाना क्षेत्र के कस्टम चौराहा, राजतालाब क्षेत्र, पुराना बस स्टेण्ड, पुरानी सब्जी मंडी, पृथ्वीगंज सहित अन्य कई इलाकों में बड़े स्तर पर जुए-सट्टे का कारोबार संचालित है।

इनके खिलाफ कार्रवाई के नाम पर पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। जानकारों के अनुसार शहर में हर दिनों लाखों रूपए का जुआ-सट्टा चलता है।

छुटपुट कार्रवाई और इतिश्री
गौरतलब है कि बीते महीनों में कोतवाली पुलिस कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से छापेमारी कर छुटमुट जुआ-सट्टा के खिलाफ कार्रवाई तो की, लेकिन बड़े स्तर पर जुआ-सट्टा का काम करने वालों के खिलाफ शहर में एक भी कार्रवाई नहीं हुई। इससे मामले में पुलिस की मिलीभगत का भी अंदेशा है।

एसपी ने दिए थे सख्त निर्देश
जिले में जुआ-सट्टा के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई के लिए बीते महीनों में पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने सभी थाना अधिकारियों को निर्देश दिए थे। बावजूद जुआ सट्टा बंद नहीं हुआ है।

उल्लेखनीय है कि अधिकारियों के आदेश के बाद पुलिसकर्मी कुछ दिन कार्रवाई करते हैं इसके बाद हालात फिर पहले की तरह हो जाते हैं।

Previous articleमहिलाओं को “घूरना” सेहत के लिए घातक
Next articleमोबाइल पर अनलिमिटेड विदेश बात करो, मात्र 10 पैसे प्रति मिनट!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here