DSC_0014जालौर के श्री विष्णु भगवान दशावतार मंदिर में पांच दिन के अनूठे भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन हो रहा है जिसकी शुरूआत 17 जून से हुई । आज इस मंदिर ने पूजाओं, आरतियों और मंत्रों के निरंतर उच्चार के बीच अपने दरवाजे आम लोगों के लिए खोल दिए हैं। इस मंदिर के लक्ष्य के बारे में एक दशक पहले सोचा गया था और यह मंदिर पूजा, शांति और सेवा के शुभ कार्य में मदद करेगा।
इस समारोह के उद्घाटन दिवस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए महोत्सव के अध्यक्ष सिरोही के हिज रॉयल हाइनैस महाराजा दरबार साहब ने कहा, ‘ये केवल स्थानीय समुदाय के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के हिन्दुओं के लिए एक ऐतिहासिक दिन है और मैं लोगों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने इस पहल में हमारी मदद की। मुझे आज ये घोषणा करते हुए बहुत रोमांच हो रहा है कि सुमेर ग्रुप और अन्य शुभेच्छुओं के प्रयासों से इन ऐतिहासिक प्राचीन मूर्तियों को जालौर के शानदार दशावतार मंदिर में प्रतिष्ठित कर दिया गया है। इस मंदिर के पुर्नस्थापित होने से उस धर्मपारायण आबादी में बेहद जोश देखा जा रहा है जो इस भव्य समारोह में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रही है।’
DSC_0002महोत्सव के पहले दिन उत्सव एवं समारोह की शान बढ़ाने वाले कुछ प्रमुख धर्माचार्यों में श्री महत अखिल भारतीय श्री पंच निखारी अनि अखाड़ा हनुमानगढ़ी-अयोध्या के श्रीमन धर्मदास जी महाराज, राष्ट्रीय महासचिव भारतीय श्री पंच निर्वाण अनि अखाड़ा हनुमानगढ़ी -अयोध्या के श्री महंत गौरी शंकर दास, मुख्य बैठक अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाण अनि अखाड़ा-चरण पादुका रामघाट-अयोध्या के महंत श्री रामकृपाल दास जी, प्रधान मंत्रीवैष्णव त्रियाणी अखाड़ा-अयोध्या के श्री माधव दास जी महाराज और श्री राम चरित्र मानस भवन विभीषण कुंड-अयोध्या के श्री महंत अवध बिहारी दास जी शामिल हैं।

Previous articleआईआईटी में उदयपुर के चित्रांग देश में अव्वल
Next articleघटिया निर्माण के चलते एक बारिश में धंस जायेगी सडक
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here