DSC_9177उदयपुर, सुखाडिया विश्‍वविद्यालय के केन्‍द्रीय छात्रसंघ के तत्‍वावधान में आयोजित सांस्‍कृतिक समारोह स्‍वर्णिम 2012 सोमवार को शुरु हुआ। पहले दिन कई साहित्यिक प्रतियोगिताएं हुई।

प्रबन्‍ध अध्‍ययन संकाय के सभागार में समारोह का उद्घाटन राजसमन्‍द विधायक किरण माहेश्‍वरी ने किया। श्रीमती माहेश्‍वरी ने इस अवसर पर कहा कि सांस्‍कृतिक प्रतियोगिताएं छात्र छात्राओं की प्रतिभा निखारने में सहायक सिद्ध होती है। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता कुलपति प्रो आई वी त्रिवेदी ने की। विशिष्‍ट अतिथि छात्र कल्‍याण अधिष्‍ठाता प्रो़ डीएस चुंडावत व शिक्षा संकाय के फेकल्‍टी चेयरमेन प्रो कैलाश सोढाणी थे। छात्रसंघ अध्‍यक्ष पंकज बोराणा तथा उपाध्‍यक्ष प्रवीणसिंह आसोलिया ने अतिथियों का स्‍वागत किया।

DSC_9081पहले दिन मेहंदी, रंगोली, पोस्‍टर, कार्टून, कोलाज, फेस पेन्टिंग,, वाद विवाद तथा आशुभाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन सब प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं ने उत्‍साह के साथ भाग लिया। आन द स्‍पोट फोटोग्राफी में प्रतिभागियों ने बेहतरीन दृश्‍य कैद किए। संचालन संयुक्‍त सचिव कृतिका सिंघवी तथा सांस्‍कृतिक सचिव गरिमा कोठारी ने DSC_9239किया।DSC_9245 (1)DSC_9238

Previous articleबीमा योजना रोक सकती है मौताणा
Next articleदिनदहाडे चाकू घोप कॉलेज छात्र की हत्या
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here