DSC_4904 (1)खादी मेला अन्तिम चार दिन : बिक्री १ करोड के पार

उदयपुर, टाउन हॉल प्रांगण में चल रही राज्य स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादो के माध्यम से अब तक बिक्री १ करोड के पार पहुंच गयी है और अन्तिम ३ दिनों में इसके १.५ करोड तक पहुंचने की संभावना है। मेला अपने आखिरी दौर में है और छुटिट्यों के चलते मेलार्थियों की संख्या में भारी वृद्धि की उम्मीद है। अच्छी बिक्री से स्टॉलधारको में भी बेहद उत्साह है।

khdi mele me chudiya khridti mahilayeमेला संयोजक पप्पू खण्डेलवाल ने बताया कि मेले में खादी एवं ग्रामोद्योग के उत्पादो की बिक्री में बेतहाशा वृद्धि हुयी है। जिस कारण अब तक बिक्री का आकड़ा १ करा़ेड ३ लाख पहुंच गया है। उदयपुरवासियों ने भी बढ़ती सर्दी से बचाव के खादी उत्पादों की खरीददारी में विशेष रूचि दिखाई है साथ ही खाने पीने की वस्तुओं जैसे हिंग, पापड़, बड़ी, अचार, मुरब्बा, नमकीन, तिल पपड़ी, गजक की बिक्री में भी बढ़ोतरी हुयी है। महिलाएं और युवतियां मेला स्थल पर कपड़े से हस्तनिर्मित आकर्षक डिजाईनों में फैन्सी कवर मोबाईल पाऊच, कुशन कवर, बेगल बॉक्स, लेडिस पर्स और डिसप्ले आइटम की खरीददारी भी जमकर कर रही है। कोनिका हस्तकला केन्द्र की कौशल्या जी ने बताया कि हस्तनिर्मित वस्तुओं के प्रति युवतियो व महिलाओं ने खरीददारी में विशेष रूचि दिखाई है। कपड़े के जोले व पर्स भी उन्हें आकर्षित कर रहे है। आकर्षक डिजाईनों में उपलब्ध लाख की चुड़िया व कड़े आदि खरीददारी भी अच्छी हो रही है। कॉच के बने कॉक्रारी भी मेलार्थियों की पसंद बने हुए है। मेला अन्तिम ३ दिन और चलेगा और २५ दिसम्बर क्रिसमस को इसका समापन होगा। (पप्पू खण्डेलवाल)

 

Previous articleअमानवीयता की सारी हदें पार, पत्नी के गुप्तांग पर लगा देता था ताला
Next articleदूनिया की तस्वीर पिछले 24 घंटों में,22-12-2012
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here