DSC_2140

Udaipur. मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के मुख्यातिथ्य में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रेलवे प्रशिक्षण केन्द्र मैदान पर देश भक्ति से ओत-प्रोत राज्य स्तरीय सांस्कृतिक संध्या ‘स्पंदन-2014‘ की मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुति से दर्शक अभिभूत हो गये।
मुख्यमंत्री ने कलाकारों की प्रस्तुति के लिए उनकी दिल खोल कर सराहना की तथा मंच पर जाकर कलाकारों को बेहतरीन प्रस्तुति के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री कार्यक्रम प्रारंभ होने से समाप्ति तक उन्होंने प्रत्येक कार्यक्रम को तल्लीनता के साथ देखा तथा इसकी प्रस्तुति को लाजवाब बताया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में राष्ट्र स्तर के कलाकारों ने गणेश वन्दना की प्रस्तुति से शुभारंभ किया तथा इसके बाद करीब डेढ घण्टे तक सरजमी कार्यक्रम के प्रति देशभक्ति का शानदार चित्रण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में वन्देमातरम तथा कृष्णावतार की प्रस्तुति भी प्रभावशाली रही। इस कार्यक्रम में राजस्थान के लोक कलाकारों की प्रस्तुति ने शानदार वातावरण बनाया।
राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों ने कारगिल युद्घ तक नौजवानों के बलिदानों की गाथा से यहां के कण-कण में जलवा पैदा कर दिया। इसकी प्रस्तुति में फिल्म चित्रांकन, विशेष कला सामग्रियों का उपयोग और जीवंत पाश्र्वगीतों के गायन ने इस कार्यक्रम को और रोचक बनाया।
कलाकारों ने जब वंदे मात्रम की प्रस्तुति दी तो वातावरण देश-भक्ति से सराबोर हो गया। कृष्ण जन्माष्टमी पर्व करीब होने, जगदीश मंदिर की धरती और नाथद्वारा श्रीकृष्ण को समर्पित ‘कृष्णावतार’ कार्यक्रम ने कृष्ण-भक्ति से सराबोर कर दिया।

Previous articleएट होम में शहर के गणमान्य लोगों के बीच कलाकार हुए सम्मानित
Next articleविद्यापीठ में 68वॉ स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here