IMG_0289

उदयपुर | विद्या पीठ के कर्मचारियों ने अपनी आठ सूत्रीय मांगों के चलते सोमवार से विद्यापीठ की सभी इकाइयों में अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल की घोषणा कर दी | तथा विद्यापीठ की सभी इकाइयों को बंद कराया गया | वी सी से वार्ता भी हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला |
विद्यापीठ के कर्मचारी संगठन की और से सोमवार से अनिश्चित काल के लिए विद्यापीठ में हड़ताल की घोषणा की गयी विद्यापीठ कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राजोरा ने बताया की हमारी ८ सूत्रीय मांगे है। जिसको हमने पहले भी विद्या पीठ प्रशासन को सौंप दिया था, उस पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं होने पर आज से अनिश्चितकाल के लिए विद्यापीठ के सभी कर्मचारी हड़ताल पर है । और इस दौरान विद्यापीठ की किसी इकाई में कोई काम नहीं होगा सिर्फ जिस कॉलेज में परीक्षा चल रही है, वहां बंद से मुक्त रखा जाएगा । राजोरा ने बताया कि 8 सूत्रीय मांगों में हमारी मुख्य मांग ६० साल से अधिक उम्र वाले कर्मचारी को अभी तक कार्य मुक्त नहीं किया गया है, जिससे कई दूसरे कर्म चरियों का प्रमोशन रुका हुआ है, इसका विरोध है। ऐसे कर्मचारियों को तुरंत कार्य मुक्त करवाया जाए । आज भी सुबह से श्रमजीवी कॉलेज प्रतापनगर में कॉलेज ऑफिस और डबोक स्थित कॉलेज बंद करवाये गए। राजोरा ने बताया कि मांगों को लेकर वाइस चांसलर सारंग देवोत् से वार्ता हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया, जब तक हमारी मांगों पर गौर नहीं किया जाता तब तक विद्यापीठ में कोई काम नहीं होगा । धरना प्रदर्शन के दौरान अध्यक्ष धर्मेन्द्र राजोरा के अलावा , महामंत्री कुंज बाला शर्मा, महेंद्र मेघवाल , बालकृष्ण शुक्ल, कौशल नागदा, खेमराज सहित कर्मचारी शामिल थे। इधर वी सी सारंग देवत ने कहा है कि वार्ता का दौर जारी है और जल्दी ही कोई सकारात्मक हल निकल जाएगा |

Previous articleउदयपुर संभाग में भारी वर्षा की चेतावनी
Next articleगेस्ट फेकल्टी के लिए एबीवीपी का प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here