पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग, हिमांशु चौधरी सहित २०० छात्रों द्वारा एनएसयूआई ज्वॉइन करने पर हुआ विवाद, एक छात्रनेता हिरासत में, यूनिवर्सिटी में भारी पुलिस बल तैनात

IMG-20140820-WA0026

उदयपुर। प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव प्रकिया का पहला दिन काला बीता। कल हनुमानगढ़ में छात्रों पर गोलीबारी से दो छात्रों की मौत हो गई। वहीं दूसरा दिन भी कालिख लिए हुए था। उदयपुर में आज सुबह १२ बजे सुखाडिय़ा यूनिवरसिटी कैंपस में दो छात्र गुट भिड़ गए, जिन पर पुलिस ने हलका बल प्रयोग कर खदेड़ा। यहां पर विवाद इसलिए उपजा कि एबीवीपी के हिमांशु चौधरी ने दो सौ छात्रों के साथ आज एनएसयूआई ज्वॉइन कर ली। इससे नाराज एबीवीपी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी देवेंद्रसिंह चूंडावत अपने समर्थको के साथ यूनिवरसिटी पहुंचे, जहां पहले से मौजूद हिमांशु चौधरी के समर्थक और देवेंद्रसिंह चूंडावत के समर्थक आपस में उलझ गए। दोनों छात्र गुटों ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान छात्रों में हाथापाई की खबरें भी आई। सूचना पर पहुंचे पुलिस बल ने हल्का बल प्रयोग करते हुए छात्रों को खदेड़ दिया।

IMG-20140820-WA0030

सूत्रों के अनुसार हिमांशु चौधरी एबीवीपी से जुड़े हैं और इस बार उन्हें अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किए जाने की पूरी संभावना थी, लेकिन आखिर में देवेंद्रसिंह चूंडावत को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। इससे नाराज होकर हिमांशु चौधरी ने आज दो सौ छात्रों के साथ एनएसयूआई ज्वॉइन कर ली। यह एबीवीपी के लिए बड़ा झटका है। आज सुबह यूनिवरसिटी के ऑट्र्स कॉलेज में ये दोनों गुट आमने-सामने हो गए। जमकर नारेबाजी की और हाथापाई हुई। सूचना पर डिप्टी गोवर्धनलाल खटीक, मुरलीधर किराडू, हिरणमगरी सीआई नरपतसिंह और प्रतापनगर थानाधिकारी रड़मलसिंह जाब्ते के साथ पहुंचे, जहां पुलिस को हलका बल प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान पुलिस ने एक छात्रनेता को हिरासत में लिया, जिसे प्रतापनगर थाने ले जाया गया। हिमांशु चौधरी के साथ एनएसयूआई के दीपक मेवाड़ा, राजा चौधरी सहित कई छात्रनेता मौजूद थे। समाचार लिखे जाने तक यूनिवरसिटी में स्थित तनाव पूर्ण थी।

 

 

IMG-20140820-WA0024

IMG-20140820-WA0027

IMG-20140820-WA0033

IMG-20140820-WA0034

Previous articleहाईकोर्ट बैंच के लिए 25 अगस्त को उदयपुर बंद ….
Next articleकलेक्ट्री की छत पर दारु पार्टी और मनमर्जी का गुल-गपाड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here