उदयपुर। जेसी बोस हॉस्टल के छात्रों की दादगिरी का बदला लेने आज सुबह हॉस्टल के बाहर समूह में पहुंचे ऑटो चालकों की छात्रों से जोरदार भिड़ंत हो गई। छात्रों ने ऑटो चालकों पर पथराव कर दिया, जवाब में ऑटो चालकों ने भी पत्थर फेंके। इससे कई ऑटो के कांच फूट गए और दो छात्र घायल भी हो गए, जिन्हें एमबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच जनों को हिरासत में लिया है। ऑटो चालकों को हिरासत में लेने के विरोध में सूरजपोल थाने के बाहर ऑटो चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया।

clash-scene3

सूत्रों के अनुसार जेसी बॉस हॉस्टल के छात्रों द्वारा किराये को लेकर आए दिन ऑटो चालकों के साथ मारपीट करने से परेशान ऑटो चालक आज सुबह समूह में जेसी बॉस हॉस्टल के बाहर एकत्र हो गए। बताया जा रहा है कि रात को एक ऑटो चालक की हॉस्टल छात्रों ने जोरदार पिटाई कर दी थी और बंधक बना लिया था। इस कारण आक्रोशित ऑटो चालक समूह में आज सुबह जेसी बॉस हॉस्टल के बाहर पहुंचे, जहां छात्रों ने इन पर पथराव कर दिया। इसके जवाब में ऑटो चालकों ने भी पत्थर फेके, जिससे छात्र अतुल और चैनाराम घायल हो गए। इस दौरान कई ऑटो के कांच भी फूट गए। इसी बीच टेकरी चौराहे पर भी एक युवक की जमकर पिटाई करने की जानकारी मिली है। सूचना मिलने पर सूरजपोल थानाधिकारी सौभागसिंह के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने हलका बल प्रयोग करते हुए पांच जनों को हिरासत में लिया है। पुलिस द्वारा ऑटो चालकों को भी हिरासत में लेने के विरोध में कई ऑटो चालक सूरजपोल थाने पहुंच गए, जिन्होंने जेसी बॉस हॉस्टल के छात्रों पर आए दिन मारपीट करने का आरोप लगाते हुए ऑटो चालकों को छोडऩे की मांग की। इस दौरान ऑटो चालकों ने पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। समाचार लिखे जाने तक ऑटो चालक सूरजपोल थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे।

clash-scene1

 

Previous articleविदेश नोकरी के नाम पर ठगी
Next articleआई आई एम् के छात्र दौड़े अनोखी रेस में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here