deeni talim shivir me mojud paribhagiउदयपुर, बोहरा यूथ की इकाई स्कूल ऑफ दीनी तालीम के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय ग्रीष्मकालीन दीनी तालीम शिविर में रविवार को कम्युनिटी हॉल में मालेगांव से पधारे प्रोफेसर मुल्ला मेहन्दी हसन ने कुरआन, नमाज़ और वजुह के बारे में शिविरार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी । इसी दिन शाम को कम्युनिटी हॉल में शिविरार्थियों द्वारा तैयार मॉडल का प्रदर्शन किया गया । साथ ही बच्चों ने समुह चर्चा, नात शरीफ, हम्द आदि में हिस्सा लिया।

deeni talim shivir me nat pesh karte hueparibagi deeni talim shivir me nat a klam pesh karte hue DSC_4195यह जानकारी देते हुए स्कूल के प्रवक्ता अनीस मियाजी ने बताया कि बोहरवाडी स्थित कम्युनिटी हॉल में मॉर्डन उम्र में मजहबी तालीम की जरूरत क्यों है? विषय पर समूह चर्चा का आयोजन किया गया । फिर बच्चों ने नात-शरीफ कलामे इलाही और दीनी मसलों के उपर नाटक पेश किये।

दीनी तालीम शिविर का समापन सोमवार को होगा।

 

Previous articleमोटापा घटाने व पेट को अंदर करने के 10 रामबाण आदिवासी तरीके
Next articleगिरिजा व्यास पर जानलेवा हमला
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here