शहरी क्षेत्र में विवाहिता की मौत

अब तक जा चुकी है 16 जाने

चिकित्सा विभाग निष्क्रिय

images (3)उदयपुर, उदयपुर संभाग में स्वाइन फ्लू का कहर निरंतर जारी है गुरूवार को इस बीमारी से ग्रस्त एक महिला की मृत्यु के साथ ही संभाग में यह बीमारी अब तक 16 जिन्दगीयां लील चुकी है। वर्तमान में चार रोगी एमबी चिकित्सालय में भर्ती है।

उल्लेखनीय है कि स्वाइन फ्लू संभाग में धीरे-धीरे पांव पसार रहा है। चिकित्सा सूत्रों के अनुसार यह बीमारी शरद ऋतु में ज्यादा होती है लेकिन यहां तो गर्मी आरंभ होने के उपरांत भी इस रोग का कहर जारी है। गुरूवार को शहर के दूधिया गणेशजी क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता की इस रोग ने जान ले ली। इसी के साथ स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 16 हो चुकी है।

एमबी चिकित्सालय के डॉ. डी.सी. कुमावत ने बताया कि वर्तमान में चार रोगी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है।

एक तरफ बीमारी पांव पसार रही है तो दूसरी तरफ चिकित्सा विभाग में आपसी तालमेल नहीं होने से इस रोग के उपचार एवं रोकथाम के उपाय प्रभावी नहीं हो पा रहे है। यह तालमेल का अभाव गुरूवार को भी देखा गया। शहरी क्षेत्र में स्वाइन फ्लू रोगी की मृत्यु के बाद इसकी सूचना मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को होनी चाहिए लेकिन अधिकांशत: ऐसा नहीं हो रहा है।

गुरूवार को दूधिया गणेशजी क्षेत्र में विवाहिता की मृत्यु के बाद चिकित्सा विभाग को प्रभावी कदम उठाने चाहिए थे। इसके तहत पूरे क्षेत्र में टेमू फ्लू दवाई दी जानी चाहिए थी किन्तु विभाग ने केवल मृतक के परिजनों को टेमू फ्लू दवाई देकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली जिससे इस बीमारी से निजात के आसार अभी क्षीण है। इधर मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि क्षेत्र में टीम भेजी गई लेकिन इस संवाददाता को शाम छह बजे तक इस प्रकार की किसी टीम के क्षेत्र में नहीं पहुंचने की पुष्ट जानकारी मिली।

 

Previous articleसभापति को झटका राज्य सरकार ने नगर परिषद का प्रस्ताव किया ख़ारिज
Next articleमुस्लिम समाज का प्रथम सामूहिक विवाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here