उदयपुर, राजस्थानी, पंजाबी पॉप और लेटेस्ट रीमिक्स की धुनों पर स्वर्णिम-2012 में प्रस्तुतियां देने वालों की होड़ सी मच गई। प्रस्तुतियां भी ऐसी कि हर एक दर्शक के दिलों को छू गई।

swarnim 2012

swrnim 2012कभी वन्स मोर के नारे तो कभी तालियों की गडग़ड़ाहट।
आयोजन था, केंद्रीय छात्रसंघ कार्यकारिणी की ओर से आयोजित स्वर्णिम 2012 के समापन पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का। सुखाडिय़ा ऑडिटोरियम भी खचाखच था। कार्यक्रम में निधि व राघव मिस व मिस्टर स्वर्णिम चुने गए।

मुख्य अतिथि राज्य क्रीड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष धर्मनारायण जोशी थे। कार्यक्रम के दौरान सभापति रजनी डांगी ने पुरस्कार वितरण किया।

फैशन शो में पारंपरिक और पश्चिमी दोनों ही तरह की संस्कृतियों का मिलाजुला रूप देखने को मिला।

कार्टूनिंग में जय सोनी, सूरज यादव व सूरज सोनी, एकल नृत्&52द्भ;य में शिवानी चौधरी, अंजलि गौड़ व श्वेता राजावत, मेहंदी में किरण, निर्मला वैष्ण्व व जेआर शर्मा, स्पॉट फोटोग्राफी में जयंत पुरोहित, नाजिया बंदूकवाला व पुलकित अग्रवाल, आशुभाषण में अर्शी खान, हर्षिता शर्मा व कौशिक शुक्ला, रंगोली में सुधा जाट, पूजा जिंजल व पूजा सिंघल, कोलाज में डिंपल चावंड, प्रिक्षिका दिवेदीव,

दीपक सेन, पोस्टर में मयंक सोनी, सूरज यादव व दीपक सेन, ग्रुप डांस में वसुधा राठौड़ व दल, अंजलि व दल व आयुष व दल, एकल गान में शालू वर्मा डिम्पी सुवालका, समूह गान में बाबू नारायण व दल, वीना व दल, तथा रिचा व दल ने क्रमश:प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Previous articleसामूहिक बलात्कार पर भड़की विरोध की चिंगारी (photo)
Next articleएक गाँव जहाँ दूसरी शादी के बाद ही बच्चे पैदा होते है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here