miss and mr. lakshyaसंजय गौराणा मिस्टर लक्ष्य व साक्षी जैन मिस लक्ष्य बनी

 

उदयपुर 23 मार्च। ऐश्वर्या इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट तथा आई.टी. द्वारा राज्य स्तरीय दो दिवसीय कार्यक्रम लक्ष्य 2013 टेक फेस्ट का समापन किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सैंलिग प्रतियोगिता, मांडना, कविता, टेऊेजर हंट, एकल गान, समूह नृत्य व फैशन शौ रखे गये।

 

lakshy me danc karte partibhagiऐश्वर्या इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट तथा आई.टी. की निदेशक डॉ. अर्चना गोलवलकर ने बताया कि सैंलिग प्रतियोगिता के अतिथि एप्लाइड मैनेजमेंट एण्ड एन्टरप्रीन्यूरशिप के निदेशक श्री एस. आर. प्रवीण ने विद्यार्थियों को मार्केटिंग की विभिन्न तकनीकों व मूलभूत आवश्यकताओं के बारे में बताया।

 

इस अवसर पर विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गये जिसमें मांडना के अंतर्गत शीना भावसार व कविता कुमावत, सैलिंग प्रतियोगिता में अरबाज खान, ट्रेजर हंट में सलीमुद्दीन शेख, निशा व पवनदीप कौर, एकल गान में अरबाज खान, एकल नृत्य में मेक्षा जैन व सलीमुद्दीन शेख तथा समूह नृत्य में मीनाक्षी राव व समूह प्रथम रहे।

 

उन्होने आगे बताया कि प्रतियोगिताओं के अन्त में विद्यार्थियों द्वारा फैशन शौ प्रस्तुत किया गया जिसके मुख्य अतिथि डॉ. प्रेमलता स्वर्णकार व श्रीमती शालिनी भटनागर थे। अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम व सवांद के द्वारा मिस्टर लक्ष्य – संजय गौराणा व मिस लक्ष्य – साक्षी जैन को चुना।

 

कार्यक्रम के अन्त में छात्रा सुश्री अर्चना तिवारी ने धन्यवाद की रस्म अदा की।

Previous articleठुमरी के साथ नृत्य का होगा अनूठा मिलन
Next articleरंगोत्सव के रंगों में रंगा शहर
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here