taiyebiyah school, udaipur

उदयपुर। तैयबियाह स्कूल की जमीन के अवैध बेचान के मामले में बोहरा समाज के यूथ गुट ने एएसपी सिटी लक्ष्मणरॉय राठौड़ को ज्ञापन सौंपकर समाज के नेताओं, अधिकारियों और वक्फ बोर्ड के सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके की मांग की है। यूथ गुट के युसूफ अली ने बताया कि समाज के तथाकथित नेताओं, रजिस्ट्रार ऑफिस के अधिकारियों और वक्फ बोर्ड के सदस्यों ने इस समाज की सार्वजनिक संपत्ति का अवैध रूप से बेचान किया है। यह संपत्ति महाराणा ने बोहरा समाज को बालिका शिक्षा के लिए दी थी। समाज को दिए गए पट्टे में यह शर्त भी अंकित है कि इस जमीन का बेचान नहीं हो सकता है। एएसपी सिटी को सौंपे ज्ञापन में यूथ गुट ने आरोप लगाया कि इस अवैध जमीन बेचान में शबाब गुट के नेता, रजिस्ट्रार ऑफिस के अधिकारी और वक्फ बोर्ड के सदस्यों की मिलीभगत है। यूथ गुट ने इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में अलताफ हुसैन, असगर हुसैन, रेहाना जर्मनवाला, विजय मेहता, तौफिक हुसैन आदि शामिल थे।

Previous articleअब कटरीना की बहन पर मेहरबान सलमान
Next articleजोगिंग करते गई जान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here