Teratal_Danceउदयपुर, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित ‘‘तेराताल नृत्य कार्यशाला’’ में प्रतिभागी कामड़ जाति के लोक कलाकारों द्वारा गुरूवार शाम शिल्पग्राम में कला प्रदर्शन यिा जायेगा।
केन्द्र निदेशक श्री शैलेन्द्र दशोरा ने इस आशय की जानकारी देते गुए बताया कि मेवाड़ तथा मारवाड़ के पाली क्षेत्र की कामड़ जाति के लोगो द्वारा बाबा रामदेव की उपासना में किये जाने वाले तेराताल नृत्य शैली में प्रदर्शनात्मक सुधार लाने तथा इस जाति की नई पीढ़ी को प्रशिक्षित करने के लिये आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला में 55 कलाकार व विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। कार्यशाला में लोक गायक महेशाराम चौतारे पर अपने सुरों की तान से युवाओं को प्रशिक्षित कर रहे हैं। एक सुर एक लय में चौतारा बजाना तथा उसके साथ कंठ से सुरीले स्वरों से प्रस्तुति को बेहतर बनाने का गुर महेशाराम बखूबी खिा रहे हैं।
कामड़ जाति के ढोलक वादक जोश व उन्माद से भरपूर अपने उस्ताद मुश्ताक मांगणियार के साथ लयकारी का प्रशिक्षण ले रहे हैं। इनकी ताल पर बाल एवं युवा नर्तकियाँ मंजीरे बजा कर लयकारी के साथ संगत देने के साथ गायन का अभ्यास सुमित्रा कामड़ के मार्गदर्शन में कर रही हैं।
दशोरा ने बताया कि कार्यशाला में प्रशिक्षणरत बाल व युवा कलाकार गुरूवार शम 7.00 बजे शिल्पग्राम की चौपाल पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। जिसमें गायन, वादन और नर्तन का सम्मिश्रण देखने को मिल सकेगा।

Previous articleअवैध संबंधों का शूल, पति ने पहले दिया जहर, फिर पत्थर से कुचला
Next articleप्रताप के षोर्य एवं विरांगना पन्नाधाय के बलिदान को नमन
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here