mmvm varshik utsavउदयपुर, महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल तथा महाराणा मेवाड विद्या मंदिर का दो दिवसीय संयुक्त वार्षिक कार्यक्रम सोमवार को होटल शिकारबाडी प्रांगण में सम्मान समारोह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर महाराणा मेवाड एज्युकेशन इंस्टीट्युशन्स की प्रबंधन समिति की अध्यक्ष श्रीमती विजयराज कुमारी मेवाड तथा लक्ष्यराज सिंह मेवाड विशिष्ट अतिथि थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर हुआ। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत ईश वंदना शिवतांडवस्तोत्रम, समूहगान ‘शालाला‘, तबला वादन, बंगाली नृत्य, भारतीय शास्त्रीय आर्केस्ट्रा-राग हंस ध्वनि, वंदेमातरम्, शास्त्रीय नृत्य कत्थक आदि के शानदार प्रदर्शन को दर्शकों ने खूब सराहा। विद्यालय के छात्र यशराज सिंह चौहान, नताशा शर्मा व विस्मय नायर ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अतिथि ने कक्षा बारहवीं के श्रेष्ठ अकादमिक परिणाम के लिए १३ छात्रों को छात्रवृत्ति व योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किए। कक्षा पांच के जोवियल भास्कर सिन्हा व कक्षा बारहवीं के नीतिज्ञ राय नागोरी को बेस्ट ऑलराउण्डर तथा कक्षा बारहवीं की नताशा शर्मा को बेस्ट स्टूडेंट का पुरस्कार दिया गया। कॉक हाउस ट्राफी रमन हाउस को प्रदान की गई।

कार्यक्रम के अंत में कक्षा दसवीं की छात्रा वेदिका श्रीमाल द्वारा बनाई गई कलाकृति को संस्था प्रधान संजय दत्ता ने श्रीमती विजयराज कुमारी मेवाड को स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया।

Previous articleवकील की कार ने दो जनों को कुचला
Next articleशामें ग़ज़ल से महल हुआ रंगीन
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here