सौ साल पूर्व खींचे गए फोटो देख सकते हैं भगवत प्रकाश गैलेरी में
Photo2
उदयपुर, 30 मई। यहां सिटी पैलेस म्यूजियम की दी भगवत प्रकाश गैलेरी में गुरूवार को मेवाड़ घराने से संबंधित सौ चित्रों की Photo1प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का नाम ‘दी कैमरा एट उदयपुर, 1857-1957’ दिया गया है। जिसमें मेवाड़ के महाराणाओं के विभिन्न ऐतिहासिक उत्सवों व कार्यक्रमों के फोटो हैं। प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट विकास एस. भाले ने किया।
महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के उपसचिव प्रशासन भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ द्वारा जीवंत विरासत के क्षेत्र में करवाए जा रहे बहुआयामी कार्यों की श्रृंखला में प्रदर्शनी भी एक कड़ी है। शुक्रवार से म्यूजियम के टिकिट में गैलेरी का भी अवलोकन किया जा सकेगा।
आऊवा ने बताया कि प्रदर्शनी में महाराणा फतहसिंहजी का मोरचौक में लगा दरबार, मोहल्ला दरबार में बिराजे मेवाड़ी शूरवीर, लालकिले पर प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, महाराणा भगवतसिंहजी, संजय, राजीव एवं इंदिरा गांधी का 15 अगस्त 1956 को खींचा फोटो, शाही वेश में महाराणा सज्जनसिंहजी, रावत भगतसिंहजी बेदला, चित्तौड़ में 1881 में लगा महाराणा सज्जनसिंह का दरबार, 1890 में सिटी पैलेस में लगे दरबार में बैठे प्रिंस अल्बर्ट विक्टर एवं महाराणा फतहसिंहजी अपने परिवार के साथ, 1930 में महाराणा भूपालसिंहजी अपनी गाड़ी रॉल्स रॉयल्स में तथा मेवाड़ राज्य के सेना से संबंधित फोटो प्रदर्शनी में लगाए गए है। प्रदशर्नी में सजे चित्रों को श्रीजी अरविन्दसिंहजी मेवाड़ के शंभू निवास स्थित निजी संग्रहालय, पैलेस ऑर्गेनाइजेशन के मीडिया डिपार्टमेंट तथा पैलेस संग्रहालय के सहयोग से प्राप्त किया गया है। पैलेस में कुल 14 हजार फोटो के संग्रह में से चुनिन्दा सौ फोटोओं को इस प्रदर्शनी में संजोया गया है। गुरूवार को उद्घाटन समारोह के दौरान श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़, विजयराज कुमारी मेवाड़, लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ सहित अन्य आमंत्रित अतिथि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन द्वारा विगत दिनों म्यूजियम में सिल्वर गैलेरी एवं म्यूजिक

Previous articleझलक दिखला जा1 जून से, हर एक शनिवार-रविवार क® रात 9.00 बजे कलर्स पर
Next articleयुवा सीखेगें लोक कला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here