उदयपुर, रेल्वे बिशिट इन्सिटिट्यूट अजमेर में सम्पन्न अजमेर जिला शतरंज संघ व ऑल राजपुताना शतरंज संघ के तत्वावधान में राज्य स्तरीय फीडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता में चेस इन लेकसिटी के शातिरों ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम मेनेजर व प्रशिक्षक विकास साहू ने बताया कि ९ चक्रीय इस प्रतियोगिता में लेकसिटी के २९ शातिरों ने हिस्सा लिया जिसमें राजेन्द्र तेली ६.५ अंक बनाकर ५वाँ स्थान के साथ २०००/- रू. नकद जीते। वही आयु वर्ग मे अण्डर-१७ बालिका वर्ग में पारूल पोरवाल दूसरे स्थान के साथ ५००/- रू. नकद, अण्डर-१९ बालक वर्ग में चयन दुरेजा दूसरे स्थान के साथ ५००/- रू. नकद, अण्डर-१९ बालिका वर्ग में अर्पिता जैन प्रथम स्थान के साथ १०००/- रू. नकद, मोनिका साहू दूसरे स्थान के साथ ५००/- रू. नकद जीते। साथ ही प्रतियोगिता में चयन दुरेजा, औजस शुक्ला, स्वयं भार्गव, योगेश हिंग$ड, युगांश शुक्ला, ज्योति मेहरा, विभव पामेचा, हर्ष जैन, धु्रव दक, स्मृधि मेहरा, अल्पेश पाटनी, कपील गर्ग, वंदन लो$ढा, सक्षम मेहरा, गोकुल पिल्लेई, पल्लव चौधरी, यश जैन, हर्षित बाबेल, प्रभव माहेश्वरी, दक्ष जैन, हेमांग जोशी द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया। जिनमें कुछ शातिरों का अन्तर्राष्ट्रीय फीडे रेटिंग व रेटिंग की योग्यता हासिल हुई है। जो जुलाई फीडे रेटिंग लिस्ट में जारी होगी। प्रतियोगिता में राजेन्द्र तेली का चयन तिरूपति में होने वाली राष्ट्रीय ‘बी‘ शतरंज प्रतियोगिता हेतु किया गया है जो १८ मई से २८ मई तक खेली जायेगी।

Previous articleलेकसिटी प्रेस क्लब ने सांसद एकादश को हराया
Next articleलेजर लाईट शो से उदयपुरवासियों रोमांचित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here