shutterstock_130439015उदयपुर, विधानसभा आमचुनाव 2013 के दौरान उदयपुर जिले में किसी भी प्रकार की शिकायत जो चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में हो, दर्ज कराने के लिए दूरभाष नम्बर तय किये गये है।
जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत यथा मतदाताओं को प्रलोभन, मतदाता को डराना-धमकाना, शराब वितरण एवं संग्रहण, अवैध रकम संग्रहण अथवा व्यय करना अथवा अन्य कोई भी शिकायत जो चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के रूप में हो, उसे दूरभाष संख्या 0294-2414620, 2410431, 2410244 एवं टोल फ्री नम्बर 1800-6450 पर दर्ज कराई जा सकती है।

Previous articleकॉलर टोन पर चुनाव प्रचार करना है तो लेनी होगी अनुमति
Next articleरियल टाइम अकाउंटेंसी का प्रभाव बढा: गुरूमुर्ती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here