tiger-express
उदयपुर.उदयपुर के लोगों को जल्द ही टाइगर सफारी का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। राज्य सरकार ने पर्यटकों के बीच उत्साह और रोमांच लाने के लिए इसे शुरू करने का निर्णय लिया है। टाइगर सफारी के लिए एक सेमी-लग्जरी ट्रेन चलाई जाएगी जो उदयपुर, चितौड़गढ़ और रणथंभौर को कवर करेगी।
 राजस्थान टूरिज्म ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि जल्द ही टाइगर एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। इस प्रोजेक्ट का मकसद उदयपुर और चितौड़गढ़ घूमने आने वाले पर्यटकों को रणथंभौर के बाघों को देखने के लिए आकर्षित करना है। हाल में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर इसकी घोषणा भी की थी।
 392 वर्ग किलोमीटर में फैला सवाईमाधोपुर स्थित रणथंभौर उद्यान देश के बड़े राष्ट्रीय उद्यानों में एक है। अपनी खूबसूरती और बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध है। उदयपुर और चितौड़गढ़ आने वाले पर्यटकों को रणथम्भौर के लिए आकर्षित करने के मकसद से ही यह प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है।
सेमी लग्जरी ट्रेन टूरिस्ट सर्किट पर ही चलाने की योजना है। ऐसे ट्रेनों में डाइनिंग कार, बाथरूम और एक छोटी लाइब्रेरी की भी सुविधा होगी। टाइगर एक्सप्रेस ट्रेन में पांच दिन और छह रातों के ट्रिप के लिए एसी फर्स्ट क्लास में 50 हजार तक की कीमत चुकानी पड़ेगी। जबकि 2 टियर में 44 हजार तक का खर्च होगा।
टाइगर एक्सप्रेस ट्रेन मध्य प्रदेश के बंधवगढ़ और कान्हा नेशनल पार्क के लिए भी शुरू करने की योजना है। अभी अक्टूबर में ही मध्यप्रदेश में टाइगर एक्सप्रेस की शुरुआत हुई है। सबसे पहली ट्रेन दिल्ली से 5 जून को सुरेश प्रभु रवाना कर चुके हैं।
Previous articleघायल पेंथर चड़ा पहाड़ी पर, ट्रंक्युलाइज करने बाद भी टीम के पीछे लपका
Next articleमुसीबत में हों तो कॉल करें लेडी पेट्रोलिंग टीम को, नंबर्स रखें सेव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here