सात व्यापारियों के खिलाफ कार्यवाही

उदयपुर, शहर पुलिस ने भीड भाड के क्षेत्र में रोड पर सामान रखने वाले व्यापारियों के अतिक्रमण हटाये तथा 7 व्यापारियों के खिलाफ कार्यवाही की।

जिला पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा के निर्देश पर शहर के प्रमुख मार्गो पर सामर रख कर यातायात बाधिक करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के लिए शुक्रवार को यातायात सप्ताह का शुभारंभ किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के नेतृत्व में पुलिस उप अधीक्षक अतार्उरहमा, प्रशिक्षु आरपीए सुभाष मिश्रा, प्रतापनगर एवं भूपालपुरा थानाधिकारी, यातायात सब इस्पेक्टर हेमन्ट मय टीम ने गुलाबबाग से रंग निवास, जगदीश चोक, हाथीपोल तक एवं अतिरित्त* पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुधीर जोशी के नेतृत्व में पुलिस उप अधीक्षक पश्चिम दयानंद सारण, अम्बामाता हाथीपोल, घण्टाघर,धानमण्डी थानाधिकारी,यातायात पुलिस सब इस्पेटक्टर मय टीम ने धानमण्डी, मार्शल तिराहा, तीज का चोक, मण्डी की नाल क्षेत्र में व्यापारियों द्वारा रो$ड पर सामन रख कर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों के खिलाप* अभियान शुरू किया। अभियान से एक घंटा पहले पुलिस ने सम्पूर्ण क्षेत्र के व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया। कुछ समय पश्चात अपने क्षेत्र में गई टीम ने अतिक्रमण हटावाये तथा इस दौरान पालना नहीं करने वाले व्यापारी धानमण्डी थाना पुलिस ने किराणा व्यापारी रामकृष्ण तेली, शुत्रुघ्न तेली तथा घण्टाघर थाना पुलिस ने जगदीश चोक क्षेत्र में हेण्डीक्राप*ट व्यवसायी रमेशचन्द्र तंबोली, जगदीश चोक स्थितपनवा$डी मीठालाल, किराणा व्यवसायी शंकरलाल जैन, सुधा जनरल स्टोर कि खिलाप* ६० पुलिस एक्ट में कार्यवाहीं की गई। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक सप्ताह पश्चात भी अभियान समय समय पर जारी रहेगा।

Previous articleगेस्ट हाउस से जेवर चोरी
Next articleमुस्लिम महासभा का युवा महासम्मेलन बांसवाडा में कल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here