Exibhition-on-road-safty_20janउदयपुर। २३वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करने एवं आम जन में सड़क सुरक्षा के लिये जागरूकता के लिए दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन अपर परिवहन आयुक्त जितेंद्रसिंह द्वारा सोमवार सुबह सूचना केंद्र में किया गया। यह जानकारी देते हुए उप परिवहन आयुक्त मन्नालाल रावत ने बताया कि व्याख्याता, मीरां कन्या महाविद्यालय के डॉ. महेश शर्मा द्वारा तैयार किए गए तथा भारत सरकार द्वारा प्राप्त चित्रों की इस दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी में सुरक्षित यातायात संचालन एवं सड़क सुरक्षा के लिए जन जागरूकता के लिए फोटो के माध्यम से अत्यंत शिक्षा एवं सूचनाप्रद जानकारी प्रदर्शित की गई है। प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए अपर परिवहन आयुक्त जितेंद्र सिंह ने आम लोगों से अपील की है कि प्रदर्शनी के लिए समय निकाल कर आवश्यक रूप से अवलोकन किया जाना चाहिए, ताकि वाहन चलाने वाले एवं सड़क पर चलने वाले अन्य व्यक्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। फोटो प्रदर्शनी में वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, सीट बेल्ट लगाकर एवं हेलमेट पहन कर वाहन संचालित करने के अलावा यातायात के नियमों एवं सुरक्षित वाहन संचालन आदि के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश फोटो के माध्यम से रोचक तरीके से प्रस्तुत किए गए हैं। इस अवसर पर परिवहन, यातायात पुलिस विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के अलावा स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Previous articleलक्ष्य राज आज लेंगे सात फेरे, 28 को आयेगे बिग बी और सलमान
Next articleउदयपुर को वेनिस बनाने पर कार्य शुरू करने के निर्देश
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here