14214उदयपुर, क्रिसमस को लेकर शहर में तय्यरियाँ जोरों पर चल रही है एक और तो होटलों और शोपिंग माल में क्रिसमस को ले कर ख़ास आयोजनों का इतजाम किया जा रहा है तो दूसरी और इसाई समुदाय भी साज सज्जा और रंग रोगन आदि तय्यारियों में व्यस्त है गिरजा घरों में भी कैरल्स गायन गा कर प्रभि यीशु की प्रर्थ की जा रही है ।

क्रिसमस आते ही सबसे पहले सांता क्लोज की और ध्यान जाता है लाल लिबास पहने सर पे लाल झुमके वाली टोपी लगाये पीठ पर गिफ्ट से भरा ठेला लादे और सांता के प्रति बच्चों का ख़ास लगाव होता है जेसे जैसे क्रिसमस नजदीक आरहा है वैसे वैसे बाजारों में दुकानों पर शोपिंग माल में सन्नता के बड़े बड़े फोटो सांता का लिबास पहने युवक दिख जाते है ।

इसाई समुदाय के लोग इन दिनों बाजारों में सजावटी सामान के केंदल्स आदि चीजों को खरीदने में व्यस्त है और क्रिसमस पार्टी को लेकर अलग अलग आयोजन किये जा रहे है । घरों में क्रिसमस तरी सजाये जा रहे है । बाजारों में भी तरह तरह के क्रिसमस तरी उपलब्ध है जिनकी कीमत १०० रूपये से लगाकर ९०० रूपये तक है ।

घरों में समूह में करोल गायन की प्रेक्टिस हो रही है । तथा शहर के चर्च में भी ख़ास तय्यरियाँ चल रही है और चर्च में खास सज्जा तथा प्रभि यीशु की विशेष प्रार्थना की तय्यरिया की जा रही है ।

क्रिसमस के मौके पर अपनों को गिफ्ट देने का भी चलन है। इसके लिए भी बाजार में बहुत कुछ मौजूद है। सबसे ज्यादा डिमांड है तो आस्ट्रेलिया और बैंकाक के चॉकलेट्स की । चार के गिफ्ट पैक से लेकर दस चॉकलेट के गिफ्ट पैक की ये इंटरनेशनल चॉकलेट्स 80 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक की रेंज में मौजूद है। वहीं सजावट के लिए क्रॉस साइन और मैरी क्रिसमस के कलर फुल गिफ्ट आइटम्स भी लोग खूब पसंद कर रहे है।शहर के

 

Previous articleमुख्यमंत्री सहायता कोष से 70 हजार की सहायता
Next articleउदयपुर-दिल्ली-उदयपुर की हवाई यात्रा में एक और जेट जुड़ा
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here