fack jobRPJHONL004260920141Z16Z52 PMशातिर बदमाशों के रेलवे की फर्जी वेबसाइट बनाकर विभिन्न श्रेणी के 12 हजार 431 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर सैंकडों बेरोजगारों के साथ छलावा का खुलासा हुआ है।

सूत्रों ने बताया कि रेलवे भर्ती बोर्ड भोपाल की फर्जी वेबसाइट पर भरतपुर जिले के सैंकडों युवाओं ने ऑनलाइन आवेदन भरना भी शुरू कर दिया था। अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी से 500 रूपए तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों से 300 रूपए शुल्क लिया गया।

इस वेबसाइट में रेलवे में गु्रप डी के 8 हजार 814 तथा गु्रप सी से जुड़े 3617 पदों की भर्ती निकाल कर ऑनलाइन आवेदन भरने की हिदायत दी गई है। देखने में फर्जी वेबसाइट रेलवे भर्ती बोर्ड भोपाल की असली लगती है जिसे देख कर सैंकडों बेरोजगारों ने ऑनलाइन आवेदन भरने के साथ मांगी गयी राशि भी भेज दी।

भर्ती के तहत टिकट कलेक्टर, खलासी, हेल्पर तथा टेंकमैन के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता केवल दसवीं पास रखी गई। सूत्रों ने बताया कि इस फर्जी वेबसाइट का खुलासा उस समय हुआ जब एक स्थानीय कियोस्क सेंटर पर कुछ युवा फार्म भरने पहुंचे।

उन्होंने रेलवे की अधिकृत वेबसाइट खोली जिस पर किसी तरह की भर्ती का विज्ञापन नही था। सूत्रों ने बताया कि रेलवे और पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Previous articleलोन के नाम पर युवतियों से फोन करवाकर फंसाते थे ग्राहक
Next articleशोर बड़ा और मुद्दे छोटे
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here