photo (3)

उदयपुर । अमेरिका के पर्यटक जोड़े को उदयपुर की फ़िज़ां और भारतीय संस्कृति इस कदर भाई कि उन्होंने नव वर्ष २०१४ को अपने जीवन में यादगार बनाने के लिए साल के पहले दिन ही भारतीय हिन्दू रीती रिवाज से शादी के मंडप में सात फेरे ले लिए।
अमेरिका से आये जोड़े हेरिज जैसिका और अजलोक बोरिस ने नए साल के पहले दिन ही हिन्दू रीती रिवाज से परिणय सूत्र में बांधने का निर्णय किया था तथा अपनी यह खवाहिश रामपुर स्थित लक्ष्मी विला होटल के प्रबंधक प्रवीण चौहान को बतायी प्रवीण ने इस जोड़े को परिणय सूत्र में बाँधने का पूरा इंतज़ाम किया और अपनी होटल में शादी का मंडप तैयार करवाया तथा हिन्दू ऋतू रिवाज से मंत्रोच्चारण के बिच दोनों का विवाह करवाया । अजलोक बोरिस और जैसिका ने बताया कि उन्हें भारतीय संस्कृति से हमेशा लगाव रहा और उन्होंने यह निर्णय पूर्व में ही ले लिया था कि झीलों की नगरी में भारतीय संस्कृति से मैरिज करेगें ।

photo (6) photo (4) photo (5)

Previous articleसुविवि के विद्यार्थियों ने कर्नाटक में लहराया राजस्थानी संस्कृति का परचम
Next articleआनन्द विहार विकास समिति का स्नेह मिलन कार्यक्रम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here