उदयपुर | लेकसिटीसे इंडिगो एयरलाइन की आठ नई उड़ानें एक अक्टूबर से शुरू होंगी। एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने इसकी इजाजत दे दी है। यह पहला अवसर है जब उदयपुर एयर रूट पर एक साथ आठ नई नियमित उड़ानें शुरू होंगी। चार जहाज दिल्ली-उदयपुर-मुंबई रूट पर उड़ान भरेंगे। ये चारों जहाज वापसी में मुंबई-उदयपुर-दिल्ली रूट पर चलेंगे। एक अक्टूबर से लागू होने वाली नई समय सारणी में इनकाे शामिल किया जाएगा। समय सारणी फाइनल होने पर टिकटों की बुकिंग शुरू होगी। एयरपोर्ट पर इंडिगो को कार्यालय काउंटर खोलने के लिए स्थान उपलब्ध करा दिया गया है। पूर्व में जो स्पेस किंगफिशर एयरलाइन के पास था,वह इंडिगो को अलॉट किया गया है।

स्टाफरिक्रूटमेंट हुआ : कंपनीने रिसेप्शन, फ्रंट ऑफिस, ग्राउंड स्टाफ तथा कार्गो हैंडलिंग स्टाफ की नियुक्तियां कर दी हैं। अधिकारी स्तर के व्यक्ति मुख्यालय से नियुक्त किए जाएंगे। ग्राउंड स्टाफ को सितंबर में ट्रेनिंग दी जाएगी।

^इंडिगो एयरलाइन को एक अक्टूबर से आठ उड़ानें शुरू करने की अनुमति ने दी है। कंपनी को नियमानुसार दी जाने वाली सुविधाएं मुहैया करा दी हैं। नई उड़ानें शुरू करने के कार्यक्रम में आंशिक बदलाव किया जा सकता है। -विनयदाहिमा, ओएसडी, महाराणा प्रताप एयरपोर्ट

जेट एयरवेज स्पाइस जेट एयरलाइन प्राप्त अनुमति से एक-एक उड़ान कम संचालित कर रही हैं। दोनों कंपनियों ने इन उड़ानों को शुरू करने की एयरपोर्ट ऑथोरिटी से इजाजत मांगी है। आठ नई उड़ानें शुरू होने पर उदयपुर से प्रतिदिन 24 जहाजों का संचालन होगा। अभी 16 उड़ानें संचालित हो रही हैं।

180 सीट वाली फ्लाइट

इंडिगोएयरलाइन दिल्ली-उदयपुर-मुंबई के बीच अब तक की उड़ानों में सर्वाधिक यात्री क्षमता के जहाज चलाएगी। सभी विमान एबी-320 होंगे। इन जहाजाें में 180 यात्रियों के बैठने की सुविधा है। उदयपुर रूट पर चलने वाली एयर इंडिया एयर बस में 140 यात्री, जेट एयरवेज बोइंग में 120 यात्री, स्पाइस जेट में 75 यात्री जेट एयरवेज एटीआर में 45 यात्रियों के बैठने की सुविधा है।

Previous articleआधी रात आया पैंथर, जागे तो भाग छूटा
Next articleअब आसमान से निहारें लेकसिटी
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here