IMG_5934उदयपुर । कोर्ट परिसर में बीती रात को कांफ्रेंस हॉल के कांच तोड़े जाने के बाद आरोपी बार एसोसिएशन पूर्व सचिव कैलाश भारद्वाज को बार की सदस्यता से निष्काषित करदिया गया। इधर पुलिस ने रात में ही भारद्वाज के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया था।
उदयपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष भरत जोशी ने बताया कि रात को शराब पी कर पूर्व सचिव कैलाश भारद्वाज ने कॉन्फ्रेंस हॉल की खिलकियों के कांच तोड़ दिए थी। जो की शर्मनाक घटना है इस पर आज बार एसोसिएशन की बैठक बुलाकर अधिवक्ता कैलाश भारद्वाज को बार एसोसिएशन से निष्काषित करने का निर्णय लिया गया । किसी भी अधिवक्ता द्वारा इस तरह की हरकत मान्य नहीं है। जानकारी के अनुसार कोर्ट परिसर में कॉन्फ्रेंस हॉल के नीचे लिटिगेंट सेल है। इसकी पार्किंग में कुछ अधिवक्ताओं जबरन कब्जा किया हुआ था। इस बात को लेकर कोर्ट और वकीलों में विवाद चल रहा था। बुधवार दोपहर डीजे ने निर्देश जारी कर लिटिगेंट सेल से वकीलों का कब्जा खाली करा दिया और वकीलों को स्थाई लोक अदालत की छत पर बैठने के लिए कहा। बार एसोसिएशन वकीलों के लिए छत पर शेड बनाकर बैठने की व्यवस्था करनी थी। कब्जा खाली करने को लेकर बार एसोसिएशन की पिछली कार्यकारिणी के कुछ सदस्यों में नाराजगी थी। विरोध प्रदर्शित करने के लिए कुछ वकीलों ने रात को कॉन्फ्रेंस हॉल के कांच तोड़ दिए।

Previous article25 सालों में कांग्रेस ने ही कांग्रेस को निपटाया है – अब एक हुए तो निपटेगें कई कटारिया
Next articleफिल्ड क्लब के चुनाव शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here