IAS rohit gupta

उदयपुर. महात्मा गांधी नरेगा दिवस पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित भव्य समारोह में उदयपुर के जिला कलक्टर रोहित गुप्ता को राष्ट्रीय स्तर महात्मा गांधी पर नरेगा में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में देश के कुल आठ जिलों को सम्मानित किया गया।

केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह से उदयपुर जिला कलक्टर  रोहित गुप्ता ने  यह प्रतिष्ठित पुरस्कार ग्रहण किया।  उन्हें यह सम्मान पाली जिले में जिला कलक्टर रहते हुए महात्मा गांधी नरेगा योजना में उत्कृष्ट उपलधियां दर्शाने पर दिया गया है।
 उल्लेखनीय है कि पाली जिले में जिला कलक्टर के पद पर रहते हुए  गुप्ता के कार्यकाल में महात्मा गांधी नरेगा योजना में उल्लेखनीय उपलब्धियों की बदौलत पाली जिला देश के आठ श्रेष्ठ जिलों में शामिल हो सका है।
वर्तमान में  गुप्ता के निर्देशन एवं नेतृत्व में  स्मार्ट सिटी  के रूप में अपनी पहचान बनाने की ओर अग्रसर उदयपुर जिला विभिन्न विकास योजनाओं और कार्यक्रमों में भी अपनी उल्लेखनीय भूमिका निर्वाह कर रहा है।
समारोह में उदयपुर जिले से जिला प्रशिक्षण समन्वयक नरेगा हीरालाल चनाल तथा सराड़ा पंचायत समिति अन्तर्गत डेलवास ग्राम पंचायत से दो श्रमिक देवीलाल मीणा एवं हरिशचन्द्र मीणा भी उपस्थित थे।
Previous article2 महीने की बीमारी के बाद फिर लौटा उस्ताद,
Next articleउदयपुर को जल्द मिलेगा पासपोर्ट सेवा केंद्र का तोहफा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here