udaipur baar asso. ke purv adhysho ka samman उदयपुर, उदयपुर टेक्स बार एसोसिएशन और उदयपुर टेक्स बार चेरीटेबल सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में शाम सेक्टर 14 स्थित आई.सी.ए.आई. भवन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्षों का सम्मान मुख्य अतिथि उदयपुर ग्रामीण विधायक फुल सिंह मीणा के आतिथ्य में किया गया। सम्मान में माला, पगड़ी पहना व सम्मान पत्र भेंट किया गया। इस मौके पर सभी सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य चर्चा में डायबिटिज और थायराईड के बारे में डॉ. जय चोर्डिया ने बचाव के विभिन्न उपाय बताये।
यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रफुल ओर्डिया ने बताया कि कार्यक्रम में एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा अपने अनुभव व वर्तमान समय में ऐसोसिएशन द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की गई। वरिष्ठ सदस्य जी.जी. अग्रवाल, गोपीलाल ऐरन, जमनालाल सुहालका ने अपने अनुभव बताते हुए वर्तमान युवा पीढी को मार्गदर्शित किया।
सोसायटी अध्यक्ष निर्मल धाकड ने बताया कि कार्यक्रम में स्वास्थ्य परिचर्चा के दौरान डॉ. जय चोर्डिया ने वर्तमान जीवनशैली में अनियमितताओं व अव्यवस्थित खान पान तथा मानसिक तनाव के कारण हार्मोन जनित बीमारियों – थाईरॉईड, डायबिटिज आदि की संभावनाओं व बचाव हेतु नियमित व्यायाम व प्रातःकालीन सैर, संतुलित आहार आदी की आवश्यकता पर जोर दिया।
सोसायटी सचिव यशवंत कोठारी ने बताया कि उदयपुर टेक्स बार एसोसिएशन की स्थापना 1951 में की गई थी व एसोसिएशन के रजत जयन्ति वर्ष में उदयपुर टेक्स चेरीटेबल सोसायटी की स्थापना हुई। वर्तमान में उदयपुर के वरिष्ठ कर सलाहकार, विधि विशेषज्ञ, सी.ए. आदि इसके सक्रिय सदस्य रहे है।
कार्यक्रम के अन्त में एसोसिएशन के सचिव मुकेश बोहरा ने आभार जताया। कार्यक्रम में 250 सदस्य उपस्थित थे।

Previous articleछात्रों का आक्रोश बढ़ा “ठप कर देंगे काउंसलिंग”
Next article“दिल का दरवाजा खोल दो, तीन करोड़ दूंगा”
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here